क्या आप जानते हैं? किस वजह से हार्दिक पांड्या का बैकअप नहीं तलाश रही टीम इंडिया, आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर खुलासा कर दिया है। आपको बता दें ,आकाश चोपड़ा ने पूछा क्यों टीम मैनेजमेंट दुबे, वेंकटेश और शंकर जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं देती? उन्होंने यह भी कहा अब आईपीएल में इन खिलाड़ियों को इंपैक्ट प्लेयर नियम आने की वजह से मौका नहीं मिलेगा।
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते हैं, यही वजह है जब भी वह टीम में रहते हैं तो प्लेइंग 11 का बैलेंस बना रहता है। मगर जब हार्दिक चोट के चलते बाहर हो जाते हैं तो उनका लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट ना होने की वजह से यह बैलेंस बुरी तरह से बिगड़ जाता है।
ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा कि,
क्यों टीम मैनेजमेंट शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं देती? इसी के साथ उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अब आईपीएल में इन खिलाड़ियों को इंपैक्ट प्लेयर नियम आने की वजह से मौका नहीं मिलेगा, ऐसे में टीम मैनेजमेंट को द्वीपक्षीय सीरीज में ही ऐसे हरफनमौलाओं को मौका देकर हार्दिक पांड्या का बैकअप खोजना होगा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब के सत्र में कहा ‘अगर हम विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रहे हैं तो हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर तैयार कैसे करेंगे? द्वीपक्षीय सीरीज में अगर आपका लक्ष्य सिर्फ जीतना है, उसके अलावा आप कुछ सोचते नहीं है तो कैसे चलेगा काम? नहीं चलेगा।’
उन्होंने आगे कहा ‘आप किसी को भी ट्राई नहीं कर रहे हैं। ये मेरी इस सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) से भी प्रॉब्लम थी कि आपके पास टॉप-6 में एक भी गेंदबाज नहीं था और नंबर-8 पर कोई बैटिंग करने वाला नहीं था। इस बात का क्या लॉजिक है? ये तो हम तब की बात कर रहे हैं जब टीम में रोहित, कोहली, गिल और राहुल नहीं हैं।’
आकाश चोपड़ा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऑलराउंड्स को मौका देने का काम अब द्वीपक्षीय सीरीज में ही करना होगा क्योंकि अब आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम आने की वजह से ऐसा संभव नहीं है क्योंकि टीमों के पास 6 गेंदबाज खिलाने का विकल्प होता है।
आखिरी में उन्होंने कहा ‘आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर लियम के आने के बाद विजय शंकर, शिवम दुबे और वेंकटेश अय्यर को क्यों बॉलिंग मिलेगी, जब आप 6 बॉलर्स खिला सकते हो। तो अब ऐसा आईपीएल में तो नहीं होने वाला है। ऑलराउंडर्स को अब आपको द्वीपक्षीय सीरीज में ही मौका देना चाहिए।’
Read Also: Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro+ की कीमत हुई लीक, जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सभी डिटेल्स