IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले गांगुली ने कही चौंकाने बात कहा ये 5 खतरनाक खिलाड़ी आईपीएल में ढायेंगे कहर आपको बता दें कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक आईपीएल को भारत का हर क्रिकेट फैन एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करता है.
इस साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू होगा और 28 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल के खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है. गांगुली ने कहा है कि 5 खिलाड़ी आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये 5 खिलाड़ी.
इसे भी पढ़ें – केएल राहुल और अक्षर पटेल नहीं इस दिग्गज ने चोरी-चोरी रचाई शादी, खिलाड़ी बोले ऐसे करोगे
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
गांगुली ने सुर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि वह इस समय सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भले ही इस समय वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आप उन्हें युवा नहीं मान सकते हैं. बता दें सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. सूर्य ने आईपीएल में 123 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 2644 रन हैं. इसमें उन्होंने 16 अर्धशतक भी लगाए हैं.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw )
सौरव गांगुली ने पृथ्वी शॉ को प्रतिभाशाली बताया उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ बेहद प्रतिभशाली खिलाड़ी हैं. वह अभी युवा खिलाड़ी हैं और टी20 क्रिकेट में कमाल करने की ताकत रखते हैं. पृथ्वी इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में अभी तक 63 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 1588 रन हैं. साथ ही उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad)
ऋतुराज ने आईपीएल में अलग ही छाप छोड़ी है. ऋतुराज ने आईपीएल में मात्र 36 मैच ही खेले हैं. इतने ही मैचों में उन्होंने 10 अर्धशतक और 1 शतक लगा दिया है. गांगुली ने कहा कि मैं इस खिलाड़ी पर नजर रखूंगा.
उमरान मलिक(Umran Malik)
उमरान मलिक – तेज गेंदबाज उमरान मलिक की भी गांगुली ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी गति से लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. उमरान ने खेले गए 17 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill)
अंत में गांगुली ने शुभमन गिल की तारीफ भी की. शुभमन गिल ने आईपीएल में अभी तक 74 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 14 अर्धशतक शामिल हैं. गिल के नाम आईपीएल करियर में 1900 रन हैं. पिछले साल वह आईपीएल विजेता गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा भी रहे थे.