दिनों साइबर अपराधी लोगों को Netflix के नाम पर टारगेट कर रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स लोगों को नेटफ्लिक्स के लोगो का इस्तेमाल करके पेमेंट वाले ई-मेल भेज रहे हैं। नेटफ्लिक्स के नाम पर भेजे जाने वाले ई-मेल की सब्जेक्ट लाइन में “Let’s Tackle your Payment Details” लिखा होता है। नेटफ्लिक्स के लोगो को देखकर कई लोग साइबर ठगों की जाल रहे हैं।
Netflix के नाम पर हो रहे हैं फ्रॉड
स्कैमर्स लोगों को ई-मेल के जरिए यह बताते हैं कि उनसे द्वारा सब्सक्रिप्शन के लिए किए गए पेमेंट में दिक्कत आ गई है। साथ ही, अकाउंट अपडेट करने के लिए फर्जी लिंक दिया जाता है। कई लोग स्कैमर्स की जाल में फंसकर लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंक और कार्ड डिटेल्स आदि एंटर करते हैं।
स्कैमर्स लिंक पर एंटर किए गए डिटेल्स का इस्तेमाल करके लोगों के अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद उनके बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से ठगी करते हैं। इसके अलावा साइबर अपराधी लोगों की निजी जानकारियों की भी चोरी करते हैं, जिनमें कार्ड नंबर, पिन, पासवर्ड आदि की डिटेल्स होती है।
फ्रॉड से कैसे बचें?
- स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मेल का अड्रेस चेक करें। इसके बाद आपको असली वेबसाइट पर जाना होगा या फिर मोबाइल ऐप में जाकर पेमेंट वाले सेक्शन में जाकर अकाउंट डिटेल्स को आप चेक कर सकते हैं।
- आप इस तरह के पेमेंट वाले ई-मेल को इग्नोर करें। किसी भी अनजान ई-मेल आईडी से भेजे गए मेल फर्जी हो सकते हैं।
- स्कैम से बचने के लिए आपको अपने बैंक या कार्ड में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाना चाहिए।
- इसकी वजह से अगर आपके कार्ड की डिटेल्स स्कैमर्स के हाथ लग भी जाए तो बिना OTP या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के वो उसे मिसयूज नहीं कर पाएंगे।
और पढ़ें –
- IND vs NZ Champions trophy final 09 match : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम को झटका, 5 विकेट लेने वाला गेंदबाज चोटिल
- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, अफ्रीका को मिली करारी शिकस्त
- 50MP AI कैमरा के साथ iPhone को टक्कर देने वाला तगड़ा फोन मात्र 10,000 रुपये में, चेक डिटेल्स