Best Skin Care Tips: आज हम आपके लिए मसूर दाल फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. मसूर दाल फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को साफ करने का एक रामबाण इलाज है. इसलिए इसके नियमित उपयोग से आपके फेस पर मौजूद पिगमेंटेशन धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.
Masoor dal face pack for pigmentation: गर्मियों के मौसम में तेज धूप और पसीना स्किन टैन और डल करने लगते हैं. साथ ही इससे आपके चेहरे पर एक्ने, पिंपल, मुंहासे और झाइयां (freckles) होने की संभावना बढ़ जाती है. खासकर झाइयों की समस्या अगर एक बार हो जाए तो जल्दी से ठीक होने का नाम नहीं लेती है. ऐसे में आज हम आपके लिए मसूर दाल फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं.
मसूर दाल फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को साफ करने का एक रामबाण इलाज है. इसलिए इसके नियमित उपयोग से आपके फेस पर मौजूद पिगमेंटेशन धीरे-धीरे कम होने लगते हैं जिससे आपको कुछ ही दिनों में बेदाग और निखरी त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं झाइयों के लिए (Masoor dal face pack for pigmentation) मसूर दाल फेस पैक कैसे बनाएं…..
मसूर दाल फेस पैक बनाने के लिए सामग्री-
- मसूर दाल 2 चम्मच
- दूध आधा कप
- जायफल पाउडर एक चुटकी
मसूर दाल फेस पैक कैसे बनाएं? (How to make masoor dal face pack)
मसूर दाल फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच मसूर दाल और आधा कप दूध डालें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर करीब 2 घंटे तक अलग रख दें.
फिर आप इसमें एक चुटकी जायफल पाउडर डालकर मिलाएं.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.
अब आपका मसूर दाल फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.
मसूर दाल फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें? (How to make masoor dal face pack)
- मसूर दाल फेस पैक को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें.
- फिर आप तैयार मास्क को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
- इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें.
- फिर आप इसको चेहरे पर करीब आधे घंटे तक लगाकर छोड़ दें.
- इसके बाद आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 1 बार आजामाएं.
- इससे धीरे-धीरे आपके चेहरे की झाइयां साफ होने लगती है.
- इसके साथ ही इससे आपकी स्किन में भी कसाव आने लगता है.
Read Also: Educational Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? किस पेड़ को छूने से इंसान की मौत हो सकती है?
[ Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]