Home News RR vs RCB के बीच आज होगा महामुकाबला, दोनों टीमों की प्लेइंग...

RR vs RCB के बीच आज होगा महामुकाबला, दोनों टीमों की प्लेइंग में बड़ा बदलाव, जानिए नयी प्लेइंग 11 टीम

0
मैच शुरू होने से पहले इन दो खिलाड़ियों में छिड़ी 'जंग', RR vs RCB के बीच आज होगा महामुकाबला, दोनों टीमों की प्लेइंग में बड़ा बदलाव, जानिए नयी प्लेइंग 11 टीम

RR vs RCB: आईपीएल सीजन 16 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच 2 खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाला है.

IPL 2023 RR vs RCB: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में आईपीएल के इस सीजन में रनों का अंबार लगाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी फाफ डुप्लेसी के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. ये दोनों ही खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: IPL के Live मैच के दौरान फैंस ने इस खिलाड़ी को मारा…………कोच ने किया खून खौला देने खुलासा

आज होगा RR vs RCB का आमना-सामना

यशस्वी जायसवाल और डुप्लेसी दोनों इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं. उन्होंने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी तरफ जायसवाल उनसे केवल एक रन पीछे हैं. इस युवा बल्लेबाज ने 12 पारियों में 575 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में इन दोनों में से कौन बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप हासिल करता है.

आरसीबी पर हार की हैट्रिक का खतरा

आरसीबी इस मैच में हार की हैट्रिक से बचने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगा. उसे पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीन हार के बाद गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की, जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा.

इस मैच में जायसवाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन का योगदान दिया था.

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीतना होगा मैच

आरसीबी की बात है तो उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. राजस्थान रॉयल्स की स्थिति भी ऐसी ही है. आरसीबी के 11 मैचों में 10 अंक जबकि रॉयल्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं. आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

डुप्लेसी और विराट कोहली ने शीर्ष क्रम में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है जबकि ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं. मोहम्मद सिराज आरसीबी के गेंदबाजी विभाग के अगुआ हैं. उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.

इस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम

राजस्थान रॉयल्स:

  • संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल
  • जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट,
  • देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग,
  • संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय,
  • नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव,
  • रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा,
  • जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर,
  • एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन,
  • आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

  • फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप,
  • फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह,
  • मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा,
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल,
  • विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,
  • मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल,
  • सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद,
  • कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव,
  • विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023 : आईपीएल मैच के बीच एशिया कप 2023 से पहले टीम ने किया बड़ा ऐलान, ये दिग्गज अचानक बना टीम का हेड कोच

Exit mobile version