ये प्लान यूजर के लिए बहुत ही खास होने वाला है। बता दें इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर आपको फ्री में 50 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इन प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है। इंटरनेट यूज करने के लिए इन प्लान में आपको 1000जीबी डेटा भी मिलेगा। प्लान शानदार ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। घर में हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो रिलायंस जियो की नई एयर फाइबर सर्विस आपके लिए बेस्ट है। इसमें आपको अलग-अलग कैटिगरी के प्लान मिलेंगे। वहीं, अगर आप लंबी वैलिडिटी और तेज अपलोड और डाउनलोड स्पीड वाले प्लान की तलाश में हैं, तो भी आपके पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। कंपनी यूजर्स को 100Mbps से 500Mbps तक की स्पीड वाले तगड़े ऐनुअल प्लान ऑफर कर रही है।
इन प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन में आपको फ्री में 50 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। प्लान्स में 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है। इंटरनेट यूज करने के लिए इन प्लान में आपको 1000जीबी डेटा भी मिलेगा। साथ ही इनमें नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जियो एयर फाइबर के इन प्लान में कंपनी फ्री वॉइस कॉलिंग भी ऑफर कर रही है।
जियो एयर फाइबर का 1199 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 14388 रुपये + GST है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। जियो इस प्लान में टोटल 1000जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। फ्री कॉलिंग वाले इस प्लान में कंपनी 50 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें कंपनी नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा के साथ टोटल 15 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
300Mbps स्पीड वाला प्लान
300Mbps की स्पीड के लिए आपको 1499 रुपये वाले प्लान को सब्सक्राइब कराना होगा। इस प्लान की ऐनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 17988 रुपये + GST है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको इस प्लान में 50 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी। 100Mbps वाले प्लान की तरह इसमें आपको फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इस प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और सोनी लिव के साथ 14 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दे रही है।
500Mbps की स्पीड वाला प्लान
इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत 2499 रुपये + GST है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 500Mbps की स्पीड से 1000जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी 50 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ फ्री कॉलिंग भी दे रही है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा के साथ कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
इसे भी पढ़ें –
- सैमसंग यूजर्स सावधान! खरीदने से जरूर देख लें नहीं AI फीचर्स से धोना पड़ेगा हाँथ
- 8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 8th Pay Commission लागू होने से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, जल्दी देखें
- 108MP कैमरा और 16GB रैम वाला तगड़ा फोन, खरीदें मात्र 9499/- रूपये में साथ में फ्री स्मार्टवॉच