Sarkari Naukri 2024 GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) में नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए गेल ने चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कुल 275 रिक्तियां हैं, जिनमें सीनियर इंजीनियर के लिए 98, सीनियर ऑफिसर के लिए 130, ऑफिसर के लिए 33 और चीफ मैनेजर के लिए 14 पद शामिल हैं.
गेल में भरे जाने वाले पद
सीनियर इंजीनियर (नवीकरणीय ऊर्जा, बॉयलर संचालन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, रासायनिक, गेलटेल टीसी/टीएम, सिविल): ई-2 ग्रेड
सीनियर ऑफिसर (अग्नि एवं सुरक्षा, सीएंडपी, विपणन, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, विधि, चिकित्सा सेवाएं, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन): ई-2 ग्रेड
ऑफिसर (प्रयोगशाला, सुरक्षा, राजभाषा): ई-1 ग्रेड
चीफ मैनेजर (नवीकरणीय ऊर्जा, अर्थशास्त्र, विधि, चिकित्सा सेवाएं, मानव संसाधन): ई-5 ग्रेड
गेल में नौकरी पाने की योग्यता
जो कोई भी उम्मीदवार गेल के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
गेल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए उन्हें सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.
गेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चीफ मैनेज (ई5 ग्रेड) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये से 2,40,000 के बीच मासिक सैलरी दी जाएगी. वहीं, ई1 और ई2 ग्रेड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक मासिक सैलरी मिलेगी.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
गेल में ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं. फाइनल चयन विभिन्न परीक्षणों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-
- Important Banks Of India: RBI ने इन तीन बैंकों को माना महत्वपूर्ण बैंक, देखें डिटेल्स
- Indian Passport Holders: खुशखबरी! ये देश 60 दिनों के लिए दे रहा है भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री, जानिए डिटेल्स
- Employees DA Hike: इन केंद्रीय कर्मचारियों का 12% बढ़ा DA, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी