Sarkari Naukri 2024 GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी (Govt Jobs) पाने की इच्छा रखने वालों के लिए गुड न्यूज है. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए गेल ने जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, जूनियर सुपरिंटेंडेंट, जूनियर केमिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटर और तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है.
गेल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 391 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे 7 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. गेल में अगर आप भी नौकरी पाना चाहते हैं, तो दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
गेल में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
- जूनियर इंजीनियर (केमिकल)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल/पेट्रोकेमिकल/केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
- फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए.
- जूनियर केमिस्ट- उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमेस्ट्री में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि की मास्टर डिग्री (M.Sc.) होनी चाहिए.
- तकनीशियन (मैकेनिकल)- उम्मीदवारों के पास फिटर/डीजल मैकेनिक/मशीनिस्ट/टर्नर ट्रेड में मैट्रिक प्लस आईटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए.
गेल में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
- जूनियर इंजीनियर- 45 वर्ष
- फोरमैन- 33 वर्ष
- जूनियर सुपरिंटेंडेंट- 28 वर्ष
- जूनियर केमिस्ट- 28 वर्ष
- जूनियर अकाउंटेंट- 28 वर्ष
- टेक्निकल असिस्टेंट- 31 वर्ष
- ऑपरेटर- 26 वर्ष
- तकनीशियन- 26 वर्ष
गेल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरियों के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है.
गेल में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
- जूनियर इंजीनियर- 35000 रुपये से 138000 रुपये
- फोरमैन- 29000 रुपये से 120000 रुपये
- जूनियर सुपरिंटेंडेंट- 29000 रुपये से 120000 रुपये
- जूनियर केमिस्ट- 29000 रुपये से 120000 रुपये
- जूनियर अकाउंटेंट- 29000 रुपये से 120000 रुपये
- टेक्निकल असिस्टेंट- 24500 रुपये से 90000 रुपये
- ऑपरेटर- 24500 रुपये से 90000 रुपये
- टेक्नीशियन- 24500 रुपये से 90000 रुपये
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
गेल में ऐसे मिलती है नौकरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित, ट्रेड या कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-
- PPF Account: हर रोज सिर्फ 250 रुपये जमाकर बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे ₹24 लाख से ज्यादा, जानें डिटेल्स
- Google Pixel 9 Pro और Samsung Galaxy Z Fold 6 में कौन बेहतर; ग्राहक कूद पड़े, जानिए कौन सा आपके लिए बेस्ट
- Gold Price Today: बड़ी खबर! रक्षाबंधन से पहले सोने -चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें ताजा रेट