Suryakumar Yadav Statement, IND vs SL 2nd T20I : नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली इंटरनेशनल सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हौसले सातवें आसमान पर हैं. टीम इंडिया ने रविवार को पल्लेकेले में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 7 विकेट (DLS) से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.
टीम इंडिया ने रविवार को पल्लेकेले में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 7 विकेट (DLS) से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने शनिवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 43 रन और रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट की जीत से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली इंटरनेशनल सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हौसले सातवें आसमान पर हैं.
कप्तान सूर्या का आत्मविश्वास सातवें आसमान
भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो दिन में आसान जीत के बाद साफ किया कि उनके लिए पॉजिटिव इंटेंट और बेखौफ रवैया ही टी20 फॉर्मेट में आगे बढ़ने का तरीका होगा. सूर्यकुमार यादव ने पहले दोनों टी20 मैचों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, ‘हमने सीरीज की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यही वह ‘टेम्पलेट’ है, जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’
मैच के बाद दिया सूर्या का रिएक्शन देख गद-गद हुए फैंस
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘खराब मौसम में 160 से कम का स्कोर अच्छा होता. बारिश ने हमारी मदद की. लड़कों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी.’ अब सीरीज के आखिरी मैच का नतीजा मायने नहीं रखेगा तो सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या ‘रिजर्व बेंच’ के कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है. तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हम बैठकर फैसला करेंगे. लड़कों के लिए बहुत खुश हूं. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.’
🎥 Showcasing some of #TeamIndia‘s stars from first T20I 🙌#SLvIND | @surya_14kumar | @akshar2026 | @ParagRiyan pic.twitter.com/LRG1ZiIiQa
— BCCI (@BCCI) July 28, 2024
A wicket each for Arshdeep Singh & Ravi Bishnoi 👏 👏
Sri Lanka 80/2 after 10 overs.
Follow the Match ▶️ https://t.co/R4Ug6MReOu#TeamIndia | #SLvIND | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/xVO9WMrMj4
— BCCI (@BCCI) July 28, 2024
रवि बिश्नोई को ‘रोंग उन’ गेंद डालना पसंद
भारत के गुगली स्पेशलिस्ट रवि बिश्नोई इस बात से खुश थे कि ‘रोंग उन’ उनके लिए लगातार कारगर हो रही है. रवि बिश्नोई ने कहा, ‘पिच कल से थोड़ी अलग थी. आज पहली पारी में इससे स्पिनरों की मदद मिली. मैं अपनी योजनाओं पर डटा रहा. मुझे ‘रोंग उन’ गेंद डालना पसंद है. एक अच्छी जिम्मेदारी है, क्योंकि इसका मतलब है कि कप्तान और प्रबंधन मुझ पर भरोसा करते हैं.’
श्रीलंका के कप्तान ने दुबारा बताया हार का कारण
श्रीलंकाई कप्तान चरित असलांका फिर मिडिल ऑर्डर के चरमराने से नाखुश थे. श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ‘हमने डेथ ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निराश हूं. हमें सुधार करना होगा. इस पिच पर पुरानी गेंद से बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. पेशेवर क्रिकेटरों के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’
Read Also:
- मुकेश अंबानी ने फिर दिया अपने ग्राहकों को खास तोहफा, लॉन्च किया 28 दिन वाला सबसे Cheapest Plan
- Petrol-Diesel Prices Today: 29 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें हो गईं जारी, फटाफट चेक करें ताजा कीमतें
- IND vs SL 1st T20I Highlight : अक्षर पटेल ने अंगुली से पलट दिया था गेम नहीं तो हार जाती टीम इंडिया