इससे पहले एक ही बार ऐसा हुआ है कि विराट बैक टू बैक दो मैचों एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। विराट का इस तरह से आउट होना हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है। सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले विराट जब बैटिंग प्रैक्टिस के लिए आए, तो गौतम गंभीर नेट्स के पीछे खड़े होकर उन पर निगरानी रखते हुए नजर आए।
पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा और कोई भी भारतीय बैटर कुछ खास कर नहीं पाया है और श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने जिस तरह से भारतीय मिडिल ऑर्डर ने घुटने टेके हैं, वो भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब है। विराट कोहली का इस साल खेले जाने वाला यह आखिरी लिमिटेड ओवर मैच होने वाला है।
इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन कोई और वनडे मैच नहीं खेलना है। आपको बता दें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
विराट कोहली के लिए 2024 का साल अभी तक बहुत ही अटपटा रहा है, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए तो रनों का अंबार लगाया है, लेकिन भारत के लिए टी20 और वनडे इंटरनेशनल में उनका बल्ला ज्यादातर मौकों पर शांत ही रहा है।
वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक लगाने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौते बैटर हैं और उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में उनका बल्ला जरूर आग उगलेगा।
It’s Match Day in Colombo!
All in readiness for the 3rd and Final #SLvIND ODI 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/dYlsS87BkZ
— BCCI (@BCCI) August 7, 2024
Read Also:
- Vivo ने लांच किया पॉवरफुल कैमरा और तगड़ी बैटरी वाला धाँसू फोन , जनिये कीमत
- Lava ने लांच किया चकाचक डिजाइन वाला धांसू फोन, जानिए कीमत
- 12GB रैम, 50MP का मेन कैमरा वाले Samsung के नये फोन ने लूटी महफ़िल, जानिए कीमत