Home News गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी! मैच के बाद अपने बयान...

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी! मैच के बाद अपने बयान से आग की तरह बरसे गंभीर

0
Gautam Gambhir scolded Pakistan! Gambhir rained like fire with his statement after the match

PAK vs AFG: पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की विशाल जीत ने वर्ल्ड कप में सबको चौंका दिया है. बाकी टीमें की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. कई दिग्गज क्रिकेटर भी अफगान खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की लताड़ लगाई है.

Gambhir slams Pakistan: अफगानिस्तान ने दुनिया को दिखा दिया कि एक छोटा सा देश भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर क्या कर सकता है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने यह एक बार नहीं बल्कि टूर्नामेंट में दो बार साबित कर दिया. पहले डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया और इसके बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर मानो तमाचा सा जड़ दिया हो. तारीफों का सिलसिला लगातार लगा हुआ है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी टीम की तारीफ कर चुके हैं. इस बीच गौतम गंभीर का बयान सामने आया है उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है.

गौतम गंभीर ने दिया ये रिएक्शन

मैच खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं यह जीत अफगानिस्तान टीम डिजर्व करती थी. अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती तो यह उलटफेर माना जाता, लेकिन जो हुआ ये उलटफेर नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह का प्रदर्शन अफगान खिलाड़ियों ने किया वह इस जीत के असली हकदार थे. अफगानिस्तान की टीम ने यह करके दिखाया है. पहले गेंदबाजी बेहतरीन हुई. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम किया.’

बल्लेबाजों ने छीनी पाकिस्तान से जीत

पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 130 रनों की साझेदारी हुई. गुरबाज 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो गए. ये टीम के लिए पहला झटका था. इसके बाद दूसरा विकेट इब्राहिम जादरान का गिरा. जादरान ने 87 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके लगाए. अफगान टीम का इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और रहमत शाह-हश्मतुल्लाह शाहिदी की नाबाद पार्टनरशिप ने टीम को 8 विकेट से जिता दिया. शाह ने 77 और शाहिदी ने 48 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन जोड़े.

पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर हुई कुटाई

अफगान बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 58 रन लुटाए और 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके अलावा हसन अली को 1 सफलता मिली. उन्होंने 44 रन दिए. बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. हारिश रउफ ने 8 ओवर में 53, उसामा मीर ने 8 ओवर में 55, शादाब खान ने 8 ओवर में 49 और इफ्तिखार अहमद ने 5 ओवर में 27 रन दिए.

 Read Also: Jio के इस सस्ते Prepaid Plan में पाएं Unlimited Calling और रोजाना 1.5GB Data और बहुत कुछ

Exit mobile version