Gautam Gambhir Strategy : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs SL 2nd ODI) में भारतीय टीम को श्रीलंका ने 32 रन से हरा दिया. भारत की हार के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की प्रयोग वाली रणनीति की चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, टी-20 सीरीज में गंभीर की रणनीति ने फैन्स का दिल जीता था, लेकिन अब वनडे सीरीज में जिस तरह से गंभीर की प्रयोग वाली रणनीति फेल हो रही है उसने फैन्स को चिंता में डाल दिया है. दरअसल, फैन्स यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर गंभीर बल्लेबाजों की बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग क्यों कर रहे हैं.
बता दें कि दूसरे वनडे में केएल राहुल को गंभीर ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. गंभीर की यह रणनीति पूरी तरह से फ्लॉप हो गई . केएल राहुल बिना रन बनाए आउट हो गए, जिसके बाद भारतीय टीम की पारी 208 रन पर सिमट गई. वहीं, पहले नंबर पर जब मैच टाई हुआ था तो केएले राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे.
पहले और दूसरे वनडे मैचों के दौरान जिस तरह से बल्लेबाजों की बल्लेबाजी क्रम को बदले गए हैं, उसने हर किसी को चौंका दिया है. गंभीर का बल्लेबाजों के साथ यह प्रयोग अबतक दोनों वनडे में फ्लॉप हो गया है. जिसको लेकर फैन्स बात कर रहे हैं.
Welcome to Gautam Gambhir Era where no one knows their batting position except top three.
KL Rahul has the long hair and Gambhir thinks he thinks he should take Ms Dhoni specialist no.7 slots😹pic.twitter.com/hhl36n701v
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) August 4, 2024
फैन्स का मानना है कि गंभीर अबतक बल्लेबाजों की बल्लेबाजी क्रम को निश्चित नहीं कर पाए हैं, जो भारतीय टीम को नुकसान दे रहे हैं. बता दें कि दूसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 208 रन ही बना सकी.
श्रीलंका यह मैच 32 रन से जीतने में सफल रहा और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल करने में सफल हो गया है. अब सीरीज का तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिए काफी अहम होगा.
Gautam Gambhir failed to win ODI Series against 7th Ranked Team .
No. 7 is still Gambhir’s nightmare. pic.twitter.com/grL23xL54J
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) August 4, 2024
रोहित औऱ गंभीर के रहते भारत को पहली बार मिली हार
Comments
रोहित शर्मा कप्तान और कोच गौतम गंभीर के रहते भारतीय टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हार मिली है. अब तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज का ऐसे फ्लॉप होना फैन्स को निराश कर रहा है.
Read Also:
- 108MP कैमरा के साथ POCO का सबसे सस्ता फोन लांच , जानिए कीमत
- 7500mAh बैटरी, 200mp का DSLR कैमरा और 12GB रैम वाला धाँसू फोन, चेक डिटेल्स
- 200mp कैमरा, 7800mAh की बैटरी वाला Redmi का धाँसू 5G फोन , जानिए कीमत