Home News Motorola के 50MP कैमरा, 8GB RAM वाले फ़ोन पर पाइये 8000 रुपये...

Motorola के 50MP कैमरा, 8GB RAM वाले फ़ोन पर पाइये 8000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

0
Get a flat discount of Rs 8000 on Motorola phones with 50MP camera, 8GB RAM

Motorola के पावरफुल कैमरा और दमदार स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन Moto G32 को 8000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। इस डिवाइस में 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। टेक ब्रैंड Motorola की पहचान इसके पावरफुल कैमरा और प्रीमियम डिजाइन वाले फोन्स के चलते है और लगभग हर सेगमेंट में इसके फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।

अब बजट प्राइस पर 50MP ट्रिपल कैमरा वाला Motorola G32 खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। इस डिवाइस पर पूरे 8000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है और अलग से बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

Moto G32 को ब्रैंड ने 20,000 रुपये से कम कीमत वाले बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया था और अब डिस्काउंट के चलते इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है और 50MP प्राइमरी कैमरा के अलावा इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कम कीमत के बावजूद यह फोन 90Hz हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लेकर Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स ऑफर करता है।

बड़ा डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

मोटोरोला स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे 18,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया था। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 8,000 रुपये की सीधी छूट के चलते अब यह 10,999 रुपये में मिल रहा है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन की स्थिति में इसपर 1,250 रुपये तक छूट मिल सकती है।

ऐसे हैं Moto G32 के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला बजट डिवाइस में 6.5 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलती है। Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स के अलावा Moto G32 में बिजनेस ग्रेड सिक्योरिटी वाली ThinkShield मिलती है। IP52 रेटिंग और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले फोन में 50MP+8MP+2MP प्राइमरी और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

 Read Also: Samsung ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग के साथ धाँसू स्मार्टफोन, 1 घंटे के चार्ज पर चलेगा पूरे 3 दिन

Exit mobile version