Samsung : सैमसंग गैलेक्सी F34 5G की सेल शुरू हो गई है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर में फोन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन के फीचर जबर्दस्त हैं।
15 से 20 हजार रुपये की रेंज में लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Samsung Galaxy F34 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। कंपनी ने हाल में इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। आज से इसकी सेल शुरू हो गई है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन दो वेरिएंट 6जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 128जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत लॉन्च ऑफर में 16,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन कलर में आता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। सैमसंग का यह 5G फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali-G68 GPU के साथ Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फोन में 6000mAh की बैटरी
कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। इसे दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 11 5G बैंड, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एनएफसी सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।