टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को बेस्ट डेटा और ओटीटी वाले कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप कम कीमत में जबर्दस्त बेनिफिट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल के पास आपके आपके लिए सबसे गजब ऑप्शन है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान की। जियो और वोडाफोन-आइडिया के पोर्टफोलियो में भी यह प्लान मौजूद है, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में एयरटेल बाकियों से आगे हैं। एयरटेल के प्लान में आपको हर दिन 3जीबी डेटा के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं, इन तीनों कंपनियों के 449 रुपये वाले प्लान के बारे में।
एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एयरटेल के 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।
प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान की खास बात है कि इसमें कंपनी Airtel Xstream Play Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है, जो 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस देता है।
वोडाफोन-आइडिया का 449 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। खास बात है कि कंपनी इस प्लान को ऐप या वेब से सब्सक्राइब कराने पर 2 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी ऑफर कर रही है। वोडा के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट के साथ आता है।
इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए बिना किसी एक्सट्रा चार्ज अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। प्लान में आपको डेटा डिलाइट्स भी मिलेगा। इसमें यूजर्स को हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा भी दिया जा रहा है। यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर भी देता है।
जियो का 449 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिन चलता है। इसमें आपको डेली 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। जियो का यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रहा है।
प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। ध्यान रहे कि प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का ऐक्सेस नहीं मिलेगा।
Read Also:
- ऋषभ पंत ने चेन्नई में शतक ठोककर उड़ाया बांग्लादेशी गेंदबाजों गर्दा, देखें वीडियो
- iPhone 16 सीरीज से बेहतर है Samsung का ये धाँसू फोन, आज ही करें आर्डर
- एक्सचेंज करने के बाद iPhone 16 खरीदने के लिए सिर्फ देने होंगे इतने रूपये