Home News GK Quiz in hindi : आप नहीं जानते होंगे! दुनिया का...

GK Quiz in hindi : आप नहीं जानते होंगे! दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल किस देश में है?

0
GK Quiz in hindi: You would not know! In which country is the world's deepest swimming pool?

Educational Quiz: अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.

सवाल 1 – ज्यादा लाल मिर्च खाने से कौन सी बीमारी होती है?

जवाब 1 – ज्यादा लाल मिर्च खाने से अल्सर हो जाते हैं.

सवाल 2 – भारत में सबसे ज्यादा कपड़ा उद्योग किस राज्य में होता है?
जवाब 2 – भारत का गुजरात ही वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा कपड़ा उद्योग है.

सवाल 3 – दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल किस देश में है?
जवाब 3 – दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल दुबई में है. इसकी गहराई 60 मीटर है. इस खास स्विमिंग पूल का नाम डीप डाइव दुबई है. यह पौलेंड के डीपशॉट स्विमिंग पूल से भी गहराई के मामले में आगे है.

सवाल 4 – यूबरी खरबूजा किस देश में पाया जाता है?
जवाब 4 – यूबरी खरबूजा जापान में पाया जाता है.

सवाल 5 – किस देश में इंटरनेट चलाना अपराध माना जाता है?
जवाब 5 – बर्मा और नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट चलाना जुर्म माना जाता है.

सवाल 6 – किस जीव का खून सफेद होता है?
जवाब 6 – कोकरोच का खून सफेद होता है.

सवाल 7 – किस देश में चाय पीने का त्योहार मनाया जाता है?
जवाब 7 – जापान में चाय पीने का त्योहार मनाया जाता है.

Read Also: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

Exit mobile version