Home News Gmail Tricks Tips: हो जाएँ सतर्क! गूगल हमेशा के लिए डिलीट...

Gmail Tricks Tips: हो जाएँ सतर्क! गूगल हमेशा के लिए डिलीट कर सकता है आपका Gmail अकाउंट

0
Gmail Tricks Tips: हो जाएँ सतर्क! गूगल हमेशा के लिए डिलीट कर सकता है आपका Gmail अकाउंट

Gmail Tricks Tips : गूगल जल्द ही इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने जा रहा है. अगर आपने भी काफी दिनों से जीमेल की सर्विस का उपयोग नहीं किया है, तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है.

गूगल ने लाखों जीमेल यूजर्स को हाल ही में एक ईमेल भेजा है. इसमें कंपनी ने कहा है कि जो यूजर्स बीते दो साल से जीमेल पर एक्टिव नहीं हैं, उनके इनएक्टिव अकाउंट्स को 1 दिसंबर से डिलीट करना शुरू कर दिया जाएगा. जीमेल के इस मेल के बाद से लाखों यूजर्स में हकड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि गूगल अकाउंट की मदद से ही जीमेल और दूसरे कई अकाउंट मेंटेन किए जाते हैं. अगर आपका जीमेल अकाउंट ही डिलीट हो जाएगा, तो आपको उन दूसरी सर्विस से भी हाथ धोना पड़ेगा. वहीं गूगल आपका अकाउंट डिलीट करने से पहले ईमेल के जरिए आपको सूचना जरूरत देगा, जिससे आप चाहे तो अपने अकाउंट का बचा सकते हैं.

ये काम करने पर डिलीट नहीं होगा अकाउंट

अगर आपने अपना गूगल आकउंट पिछले 2 सालों से यूज नहीं किया है तो आप इसे वापस एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की अलग-अलग सर्विस यूज करनी होगी. जैसे

अगर आपने अपने गूगल अकाउंट से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कंपनी की ली है तो तब आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा. इसी तरह जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट हुई हैं वे भी सेफ रहेंगे. जिन अकाउंट में मॉनेटरी गिफ्ट कार्ड रखा हुआ है, वे भी डिलीट नहीं होंगे.

अगर आपने अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक किया है तो तब भी ये सेफ रहेगा. जिन लोगों ने गूगल आकउंट का इस्तेमाल ऐप पब्लिशिंग के लिए किया है वे अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे.

 Read Also: 15 हजार से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, यहां देखें बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट

Exit mobile version