You must know the important features of Gmail : आज के समय में जीमेल का इस्तेमाल कौन नहीं करता ऐसे हम सभी को जीमेल की ट्रिक टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आशा करता हूँ अब आपको जरूर पता हो गया होगा Gmail यूजर को इन फीचर्स के बारे में क्यों पता होने चाहिए ये भी आपको जरूर समझ आ गया होगा। जीमेल एक बहुत पॉपुलर ईमेल सर्विस है जो कई उपयोगी फीचर्स के साथ आती है. इस ऐप को गूगल ने बनाया है और यह फोन में प्री-इंस्टॉल्ड यानी कि पहले से ही इंस्टॉल होती है.
इसकी मदद से यूजर ईमेल भज सकता है और रिसीव कर सकता है. इसे यूजर के काम को आसान बनाने के लिए बनाया गया है. आज हम आपको जीमेल के ऐसे फीचर्स के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए. यह आपके काम को आसान बना सकते हैं. साथ ही आपको किसी के मदद लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आइये जानते हैं इन ट्रिक्स और टिप्स के बारे में।
Schedule an email : कई बार हमें ईमेल तुरंत नहीं भेजना होता है, बल्कि किसी खास समय पर भेजना होता है. जीमेल आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं. यानी आप तय कर सकते हैं कि आपका ईमेल कब भेजा जाए.
Focus on email : अगर आप किसी विशेष विषय या व्यक्ति से आने वाले ईमेल से परेशान हैं, तो आप उसे म्यूट कर सकते हैं. यह आपके इनबॉक्स को साफ रखने में मदद करता है और आपको उन ईमेल पर फोकस करने देता है जो आपके लिए जरूरी हैं.
Searching emails on Gmail : जीमेल पर ईमेल को सर्च करने की सुविधा मिलती है. आप किसी भी शब्द, वाक्यांश या ईमेल पते से अपने ईमेल को खोज सकते हैं. आप यहां तक कि फिल्टर का भी उपयोग कर सकते हैं ताकि आपकी सर्च को और अधिक सटीक बनाया जा सके.
Private Email : अगर आप कोई प्राइवेट ईमेल भेज रहे हैं, तो आप कॉन्फिडेंशियल मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मोड में आप ईमेल को पढ़ने के बाद एक्सपायर कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि ईमेल को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता.
The email will be removed from the inbox : यह फीचर तब काम आता है जब आप किसी ईमेल का तुरंत जवाब नहीं देना चाहते. ऐसी सिचुएशन में उस ईमेल को बाद में पढ़ने के लिए स्नूज कर सकते हैं. फिर ईमेल को इनबॉक्स से हट जाएगा और बाद में निर्धारित टाइम पर वापस आ जाएगा.
Read Also:
- IPL में टीम को चैंपियन बनाने वाले पांच भारतीय कप्तान करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान? यहां देखें
- ऑफर की लास्ट डेट! Samsung and OnePlus के फोन पर सीमित समय के लिए ऑफर
- iPhone 16 के तुरंत बाद लांच होगा जबरदस्त फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत