Home News क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने भारत की मजबूत स्थिति का श्रेय...

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने भारत की मजबूत स्थिति का श्रेय सूर्यकुमार, विराट कोहली को नहीं RRR को बताया टीम का स्तम्भ

0
क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने भारत की मजबूत स्थिति का श्रेय सूर्यकुमार, विराट कोहली को नहीं RRR को बताया टीम का स्तम्भ

Rohit Sharma Century: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतक ठोक दिया है। इस पारी के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने गजब का कनेक्शन निकाला है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के पास भी RRR हैं।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में शतक जड़ दिया है। सलामी बल्लेबाज करने उतरे रोहित ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर 171 गेंदों पर शतक पूरा किया। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली के साथ ही सूर्यकुमार यादव इस पिच पर फेल रहे। लेकिन रोहित ने कमाल करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

सचिन ने निकाला कनेक्शन

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने रोहित शर्मा के शतक के बाद गजब कनेक्शन निकला है। सचिन ने बताया कि टीम इंडिया का RRR कौन हैं।

सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर लिखा- RRR… रोहित, रविंद्र और रविचंद्रन की तिकड़ी ने भारत को इस टेस्ट में आगे कर दिया है। रोहित ने शतक के साथ फ्रंट से लीड किया है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण विकेट लिये।

गेंद से जडेजा अश्विन ने किया था कमाल

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई है। तेज गेंदबाजों ने पहले दो विकेट लिये। लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पिच पर टिक गए।

लेकिन रविंद्र जडेजा और अश्विन ने इसके बाद तबाही बचा दी। करीब 5 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेल रहे जडेजा ने लाबुशेन और स्मिथ दोनों का आउट किया। उन्होंने कुल 5 विकेट लिये। वहीं अश्विन ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया(Australia) के लिए वापसी मुश्किल

भारतीय टीम ने टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 49 रनों की बढ़त बना ली है। रविंद्र जडेजा के साथ रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी मुश्किल दिख रही है। अगली पारी में बल्लेबाज और भी मुश्किल होगी। ऐसे में जडेजा, अश्विन और अक्षर का सामना करने मेहमान टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।

इसे भी पढ़ें – Best Weight Loss Diet Plan: मोटापे जैसी समस्या को जड़ से ख़त्म कर देगा ये घरेलू नुख्सा, जानिए क्या है घरेलू नुख्सा और कैसे करें इस्तेमाल

Exit mobile version