Wednesday, June 26, 2024
HomeFinanceGold Price Today: बड़ी खबर! सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी के बढ़े...

Gold Price Today: बड़ी खबर! सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी के बढ़े दाम, यहां चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज मंगलवार (18 जून) को सोने के प्राइस कम हुए हैं. वहीं चांदी के दाम में तेजी देखी गई है, तो चलिए जानते हैं आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट.

Gold Price Today: अगर आप कई दिनों से गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है. आज मंगलवार (18 जून) को मार्केट खुलने के बाद से सोने के दाम में गिरावट देखी गई है. वहीं, बात चांदी की करें तो आज चांदी के रेट 194 रुपये बढ़े हैं. तो चलिए जानते हैं आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट.

Gold Price Today: गोल्ड में निवेश करने का बढ़िया मौका

गोल्ड के रेट ( Gold Price Today) में आज फिर से गिरावट देखी गई है. आज यानी 18 जून, मंगलवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोने के प्राइस में कमी और चांदी के दाम (Gold Price Today) में थोड़ी तेजी देखी गई है.

Gold Price Today: 90 रुपये तेजी पर खुला सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹ 71,600 प्रति दस ग्राम चल रहा है. बात शुक्रवार की करें तो सोना 71,886 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी आज उछाल आया है. आज चांदी के रेट 194 रुपये बढ़कर 88,027 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को चांदी का रेट 87,833 था. आज भारत में 1 ग्राम सोने का रेट 71,600 रुपये है. वहीं 22 कैरेट सोने के रेट (999) की बात करें तो उसका प्राइस 6558 है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

   शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट मंगलवार सुबह का रेट कितने बदले रेट
सोना (  प्रति 10 ग्राम)      999(24k)   71866   71597 296 रुपये सस्ता
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   955 (22k)   71578   71310 268 रुपये सस्ता
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   916(22k)   65829   65583 246 रुपये सस्ता
सोना (  प्रति 10 ग्राम)  750(18k)   53900   53698 202 रुपये सस्ता
सोना (  प्रति 10 ग्राम)  585 (14k)    42042   41884 158 रुपये सस्ता
चांदी ( प्रति किलो)  999   87833    88027 194 रुपये महंगा

 

Gold Price Today: आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71310 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 65583 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53698 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41884 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold Price Today:  सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता

बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए ₹6558 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) के लिए ₹ 7160 प्रति ग्राम है. वहीं भारत में 1 किलो चांदी कीमत 88027 हैं.

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस

गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

इसे भी पढ़े-
Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments