Gold Price Today 3 December: आज 24 कैरेट सोना जहां 152 रुपये महंगा होकर 76460 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 1389 रुपये की प्रति किलो की तेजी है। आज चांदी 90000 रुपये पर खुली।
Gold Silver Price Today 3 December: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों एक बार फिर तेजी नजर आ रही है। आज 24 कैरेट सोना जहां 152 रुपये महंगा होकर 76460 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 1389 रुपये की प्रति किलो की तेजी है। आज चांदी 90000 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
दिल्ली में सोने-चांदी के भाव (Gold Price Delhi)
लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी मंगलवार 3 दिसंबर को सोने का भाव 77513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। कल 78137 रुपये थी। पिछले हफ्ते 27 तारीख को सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 77403 रुपये थी। आज चांदी का भाव 94000 रुपये प्रति किलोग्राम है और 2 दिसंबर को 94600 रुपये थी।
चेन्नई में आज सोने का भाव (Gold Price Chennai)
चेन्नई में आज सोने का भाव 77361 रुपये प्रति 10 ग्राम है और सोमवार को यह 78021 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पिछले सप्ताह 27 नवंबर को 10 ग्राम सोने का भाव 77251 रुपये था। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 102100 रुपये प्रति किलोग्राम है और कल 102700 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
मुंबई में सोने का भाव (Gold Price Mumbai)
आज 10 ग्राम के लिए मुंबई में सोने का भाव 77367 रुपये है। कल यह 78027 पर था और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 77257 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 93300 रुपये प्रति किलोग्राम है और कल 93900 रुपये था।
कोलकाता में आज सोने का भाव (Gold Price Mumbai)
आाज कोजकाता में सोने का भाव 77365 रुपए प्रति 10 ग्राम है। कल इसकी कीमत 78025 रुपये थी और पिछले हफ्ते 77255 रुपये थी। कोलकाता में चांदी का भाव 94800 रुपए प्रति किलो पर रहा और कल 95400 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
इसे भी पढ़े-
- WhatsApp New Update: इस दिन के बाद से इन पुराने iPhone मॉडल्स में नही चलेगा WhatsApp, जानें क्या है कारण
- Smartphones Under 20K: Redmi से लेकर OnePlus तक 20,000 रुपये की रेंज में आ रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
- RBI Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा के RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी, जानें डिटेल्स