Thursday, November 21, 2024
HomeFinanceGold Price Today: सोना खरीदने का मौका! आज भी सस्ता हुआ सोना...

Gold Price Today: सोना खरीदने का मौका! आज भी सस्ता हुआ सोना और चांदी, चेक करें आज का भाव

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार (23 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 69602 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 24 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 69194 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Gold Price Today: सरकार ने बजट में सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की है, जिसके बाद से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. बजट के अगले दिन भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज सोने की कीमत 69 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार देखी गई है. वहीं, चांदी का भाव 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक आ गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 69194 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 84897 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार (23 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 69602 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 24 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 69194 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 69602 69194 408 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 69323 68917 406 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 63755 63382 373 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 52202 51896 306 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 40717 40479 238 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 84919 84897 22 रुपये सस्ती

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

इसे भी पढ़े-
Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments