Thursday, November 21, 2024
HomeFinanceGold Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में आया तगड़ा उछाल,...

Gold Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानें आज कितने रुपये महंगा हुआ 22-24 कैरेट गोल्ड

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 75930 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 76502 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 16 अक्टूबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76502 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 91254 रुपये है.इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 75930 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 76502 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 76196 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 70076 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 57377 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 44754 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 75930 76502 572 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 75626 76196 570 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 69552 70076 524 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 56948 57377 429 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 44419 44754 335 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 89800 91254 1454

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

इसे भी पढ़े-

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों की DA बढोत्तरी के बाद अब इन कर्मचारियों को मिलने वाला है दिवाली तोहफा, जानिए अपडेट

DA Hike: कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिला दिवाली का तोहफा! 3% बढ़ा DA और तीन महीने का एरियर, अक्टूबर में इतनी बढ़कर आएगी पेंशन और सैलरी

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments