Gold-Silver Price: MCX पर गोल्ड 739 रुपये गिरकर 75,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जो कि कल के क्लोजिंग भाव 76,653 से 0.96% नीचे था. चांदी इस दौरान 2243 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 88,137 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी.
Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में गुरुवार को ताबड़तोड़ बिकवाली आई. सोने-चांदी के दामों में आज जबरदस्त गिरावट आई है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 739 रुपये गिरकर 75,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जो कि कल के क्लोजिंग भाव 76,653 से 0.96% नीचे था. चांदी इस दौरान 2243 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 88,137 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. जो कि कल के क्लोजिंग भाव 90,380 के मुकाबले 2.48% गिरा था.
क्यों आई सोने-चांदी के दाम?
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को रेट कट में 0.25% की कटौती की गई. हालांकि, आउटलुक कमजोर होने के चलते मेटल्स में तेज बिकवाली आई. फेड के फैसले के चलते डॉलर इंडेक्स एक परसेंट चढ़कर 2 साल में पहली बार 108 तक पहुंचा और 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर करीब 7 महीने की ऊंचाई पर साढ़े चार परसेंट के ऊपर चली गई. फेड के फैसले से सोने-चांदी में भारी बिकवाली आई. सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 2600 डॉलर पर आ गया तो चांदी 3.5 परसेंट टूटकर 30 डॉलर के नीचे आ गई. इससे आज घरेलू वायदा बाजार में गिरावट आई.
सर्राफा बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव?
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये टूटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को चांदी 500 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन सत्रों में चांदी 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम टूट चुकी है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार के 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव से 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
इसे भी पढ़े-
- R. Ashwin Retirement: टीम इंडिया के ऑल राउंडर आर.अश्विन ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानें उनके बड़े रिकॉर्ड्स
- Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 336 दिनों के लिए मिलेगा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेटा और बहुत कुछ, देखें प्लान डिटेल्स
- iPhone को टक्कर देने आ गया OnePlus का 5G स्मार्टफोन, मात्र 15 हजार रुपये में