Gold Silver Price 3 May: 19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम पर 2156 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 3100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
Gold-Silver Price:सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट सोना 6 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71321 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 508 रुपये महंगी होकर 80227 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। सोने के भाव में यह गिरावट कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक हुई है।
19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम पर 2156 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 3100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 2 मई को 23 कैरेट सोना 6 रुपये सस्ता होकर 71035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 6 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 65330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 4 रुपये सस्ता होकर 53491 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 रुपये कम हुई है। अब यह 41723 रुपये पर है।
जीएसटी समेत कितना पड़ेगा भाव
सोने-चांदी पर 3 फीसद जीएसटी देना पड़ता है। यानी 24 कैरेट सोना पर आज के रेट के हिसाब से 2139 रुपये जीएसटी के रूप में लगेंगे। जीएसटी समेत इसका रेट 73460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। 23 कैरेट सोने का भी 2131 रुपये बढ़कर जीएसटी के साथ 73166 रुपये और 22 कैरेट का भाव 1959 रुपये जुटकर 67289 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 53491 रुपये हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
इसे भी पढ़े –
- Senior Citizen Saving Scheme Vs Bank FD: जानें इन दोनों में से कहाँ मिलेगा ज्यादा फायदा?
- PPF Account: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ 417 रुपये लगाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, ये है पूरा कैलकुलेशन
- Char Dham Yatra: इस दिन से शुरू हो रही है चार धाम की यात्रा, IRCTC पर बुक करलें टिकट, यहाँ देखे यात्रा की सारी डिटेल्स