Moto G Power (2024) : मोटोरोला फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी मार्केट में नया हैंडसेट लाने वाली है। इस नए फोन का नाम Moto G Power (2024) है। पिछले साल नवंबर में इस फोन के डीटेल रेंडर्स सामने आए थे। इनमें फोन के डिजाइन को हर ऐंगल से दिखाया गया था। लॉन्च से पहले कंपनी का यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर देने वाली है।
यह प्रोसेसर मोटो G पावर (2023) में मिलने वाले डाइमेंसिटी 930 चिपसेट का रीब्रैंडेड वर्जन है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 670 का स्कोर मिला है। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में इसमें 2005 पॉइंट हासिल किए। फोन 8जीबी रैम और प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 14 के साथ आएगा। गीकबेंच में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मिलेगी 67 की चार्जिंग
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1200×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का सेंटर पंच-होल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के ऑफिशियल रेंडर्स से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन ऑर्चिड टिंट और आउटर स्पेस कलर ऑप्शन में आएगा। मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन का डाइमेंशन 167.3 x 76.4 x 8.5 mm हो सकता है। फोन के कॉर्नर में आपको फ्लैट एज देखने को मिलेगा। मोटोरोला G पावर (2024) दमदार बैटरी और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।
पिछले महीने लॉन्च हुआ Moto G04
मोटोरोला ने पिछले महीने भारत में इस फोन को लॉन्च किया था। यह एक एंट्री लेवल फोन है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।