Friday, November 1, 2024
HomeNewsVi ग्राहकों की चमकी किस्मत! होली से पहले शुरू की ESIM सर्विस,...

Vi ग्राहकों की चमकी किस्मत! होली से पहले शुरू की ESIM सर्विस, यहाँ जानिए Activation का Step-By-Step पूरा प्रोसेस

Vi eSIM Activation Step-by-Step Process: Vi ग्राहकों को खास तोहफा, होली से पहले शुरू की ESIM सर्विस आपको बता दें, क्या आप भी Vi का सिम यूजर तो आपके लिए एक गुड न्यूज है कंपनी ने देश के कुछ हिस्सों में eSIM सर्विस को शुरू कर दिया है। आइये जान लेते हैं कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

Vi eSIM Activation Step-by-Step Process: स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है और लोग नॉर्मल सिम कार्ड की जगह eSIM का इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि फिजिकल सिम कार्ड की जगह वर्चुअल सिम कार्ड लेना काफी आसान हो गया है। वहीं अभी तक देश में सिर्फ दो ही कंपनियां ऐसी थी जो eSIM सर्विस ऑफर कर रही थी जिसमें Jio और Airtel शामिल है लेकिन कुछ वक्त पहले Vodafone Idea ने भी eSIM सर्विस पेश करना शुरू किया है। कंपनी ने अब कुछ शहरों में e-SIM सर्विस का विस्तार किया है।

 Read Also: जियो धमाका! मात्र 895 रुपये में 336 दिनों की वैलिडटी, अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट, देखें प्लान डिटेल्स

VI ने मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपनी eSIM सर्विस की घोषणा की है। अगर आप भी वीआई यूजर हैं तो eSIM सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच पर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Vi के अनुसार, eSIM फास्ट कनेक्टिविटी के लिए बेस्ट है। पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स अब अपने डिवाइस पर eSIM सुविधा के माध्यम से सेवाओं का मजा ले सकते हैं। साथ ही कंपनी ने यूजर्स के लिए eSIM पर स्विच करने का एक Step-by-Step प्रोसेस भी शेयर किया है। आइये देखें Activation का पूरा प्रोसेस…

Vi eSIM Activation Step-by-Step प्रोसेस

अगर आप पहले से VI यूजर हैं तो 199 पर एक एसएमएस भेज कर eSIM एक्टिव करवा सकते हैं इसके लिए आपको SMS में लिखना है “eSIM <स्पेस> [Your registered email ID]”
एक बार जब आपको एक कन्फर्मेशन एसएमएस मिल जाए, तो नेक्स्ट प्रोसेस के लिए 15 मिनट के अंदर उस मैसेज के जवाब में “ESIMY” लिखकर भेज दें।

  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा जिसमें आपसे कन्फ़र्मेशन के लिए पूछा जाएगा। इसे पूरा करने के बाद अपने ईमेल के इनबॉक्स में जाएं।
  • eSIM को एक्टिवेट करने के लिए QR कोड के लिए अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करें।
  • इसके बाद सेटिंग ऐप में जाकर “मोबाइल सर्विस” ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको ऐड eSIM का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • कोड को स्कैन करके आप अपना eSIM एक्टिवेट करवा सकते हैं।

इन डिवाइस में यूज कर सकते हैं eSIM

eSIM 30 मिनट के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा। वहीं नए ग्राहक नया कनेक्शन लेने के लिए आईडी प्रूफ के साथ वीआई स्टोर पर जा सकते हैं। यह eSIM Service iPhone XR और उससे ऊपर के iPhones के लिए उपलब्ध है। जहां तक सैमसंग का सवाल है, गैलेक्सी जेड फ्लिप, जेड फोल्ड, नोट 20 अल्ट्रा, नोट 20 और गैलेक्सी एस21 और बाद के डिवाइस eSIM को सपोर्ट करते हैं। इनके अलावा, eSIM-रेडी मोटोरोला रेजर, मोटो एज 40, Pixel 3 और बाद के वर्जन, Vivo X90 Pro, Nokia G60 और Nokia X30 में भी यूज किया जा सकता है।

 Read Also: क्या आपका भी iPhone हो जाता है गर्म, तुरंत कर लें ये नई सेटिंग्स गर्म होने की प्रॉब्लम से मिल जायेगा समाधान

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments