Paytm : अगर आप Paytm यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप पेटीएम पर एलपीजी गैस बुक कर अच्छा खासा कैशबैक पा सकते हैं. जी हां, पेटीएम यह ऑफर लेकर आया है. भारतगैस, इंडियन और HP Gas के यूजर्स पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. Paytm यूजर्स, इस ऐप से गैस सिलेंडर बुक कर कैशबैक पा सकते हैं. यहां चेक करें कैसे
यही नहीं अगर आप Paytm से गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आप कैशबैक पाने के अलावा यहां अपने सिलेंडर का डिलीवरी स्टेटस भी देख सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को “FIRSTGAS” कोड का इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करते ही यूजर्स को 15 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं अगर यूजर्स “WALLET50GAS” कोड लगाते हैं तो उन्हें Paytm Wallet में 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Paytm से कैसे बुक करें गैस सिलेंडर
- सबसे पहले Paytm ऐप में जाएं.
- वहां Book Gas Cylinder टैब में जाएं.
- इस पर क्लिक करते ही आपको रिचार्ज और बिल पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा.
- आप LPG सिलेंडर सर्विस प्रोवाइडर का विकल्प चुनें.
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या 17-डिजिट का LPG ID/कंज्यूमर नंबर दर्ज करें.
- पेमेंट करें. इसके बाद आपको कैशबैक मिलेगा.
इसे भी पढ़े-
-
Big News! ये घातक खिलाड़ी बना मुंबई इंडियंस का कप्तान, राशिद खान सम्भालेंगे ये जिम्मेदारी
-
Big News!Jio-Airtel-Vi-BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज Plan, सिर्फ 111 रुपये में, यहाँ चेक करें फुल डिटेल्स
-
Dentist Doctor Best Tips: सर्दियों में दांतों में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए, एक्सपर्ट की ये टिप्स अपनाये