iPhone 12 Mini on Flipkart: Apple का iPhone 12 Mini 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ Apple iPhone 12, Apple iPhone 12 Pro और Apple iPhone 12 Pro Max को भी लॉन्च किया गया था। क्यूपर्टिनो बेस्ड Apple कंपनी का iPhone 12 मिनी उनका पहला मिनी मॉडल है। iPhone SE के फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी हैंडी है। ऐसे ही मिनी मॉडल के जरिये Apple अपने उन ग्राहकों को यह स्मार्टफोन बेचना चाहता है जिन्हें छोटे और हैंडी फोन पसंद है, इसके जरिये इस स्मार्टफोन को बढ़ावा मिलेगा।
मिनी मॉडल का मार्केट में इतिहास जानिए
मिनी मॉडल मार्केट में अपनी अलग जगह नहीं बना पाया था, इसलिए Apple ने अपनी 14 सीरीज को लॉन्च करने के बाद मिनी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी। जहाँ तक Apple के iPhone 12 की बात है तो यह मार्केट में अपनी जगह बनाने में काफी सक्षम रहा। iPhone 12 Mini, जिसकी किमत 69,900 रुपये थी, अब इसकी किमत Flipkart पर 18,999 हो गई है।
iPhone 12 Mini पर बम्पर डिस्काउंट और ऑफर
Flipkart में iPhone 12 Mini का असल रेट अभी 21,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये है। वहीं Flipkart अपने ग्राहकों को 17,500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जो अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर के इसे खरीद सकते हैं। जिससे आप इसे 20,499 में खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप फेडरल बैंक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें Flipkart 5000 रुपये तक या उससे ऊपर की खरीदी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट देगा। इससे Apple के iPhone 12 Mini का प्राइस 18,999 हो जायेगा।
iPhone 12 Mini के स्पेसिफिकेशन के बारे में
इसके फीचर्स की बात करें तो iPhone 12 में आपको 5.4 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन A14 bionic chip से संचालित है। वहीं Apple के iPhone 12 कैमरा की बात करें तो यह आपको रियर में 12MP ड्यूल कैमरा देगा। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए नाईट मोड के साथ 12MP truedepth फ्रंट कैमरा भी देगा। इसमें आप 4K dolby vision HDR रिकॉर्डिंग भी मिलेगी।
Read Also:
Bumper Discount! iPhone 11 पर मची लूट! सिर्फ 20,499 रुपये में पायें 44 हजार वाला मॉडल, जानिए कैसे