Home Tec/Auto Jio Best Value Plan : Jio के 48 करोड़ यूजर्स के लिए...

Jio Best Value Plan : Jio के 48 करोड़ यूजर्स के लिए खुशखबरी; 189 और 479 वाले प्लान्स पर 84 दिन की वैलिडिटी और तगड़े बेनिफिट्स

0
Jio best value planJio best value plan

Jio best value plan: Reliance Jio ने अपने 48 करोड़ यूजर्स को टेंशन को खत्म कर दिया है. कंपनी ने अफॉर्डेबल प्लान्स के पोर्टेफोलियो में दो नए प्लान्स को जोड़ा है, जो लंबी वेलिडिटी के साथ आते हैं. इनकी कीमत 189 रुपये और 479 रुपये है. रिलायंस जियो ने अपने प्लान्स को महंगा कर दिया है. 3 जुलाई के बाद से ही प्लान्स में 25 परसेंट तक कीमत को बढ़ा दिया है, जिससे यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा प्लान खरीदा जाए. बता दें, कंपनी ने 149 और 179 रुपये वाले प्लान्स को भी हटा दिया है. अब कंपनी ने अपने 48 करोड़ यूजर्स को टेंशन को खत्म कर दिया है. कंपनी ने अफॉर्डेबल प्लान्स के पोर्टेफोलियो में दो नए प्लान्स को जोड़ा है, जो लंबी वेलिडिटी के साथ आते हैं. इनकी कीमत 189 रुपये और 479 रुपये है. 

Jio Rs 189 plan

जियो के 189 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. जिसमें हाई स्पीड में 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. 28 दिन तक आपको अनलिमिडेट कॉलिंग और 300SMS मिलते हैं, इस प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मिलता है. लेकिन इस प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम नहीं मिलता है, उसके लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और डेटा खत्म होने के बाद स्पीड भी 64 kbps हो जाएगी.

Jio Rs 479 Plan

जियो के 479 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में आपको 6GB तक का हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS मिलेंगे. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसके साथ जियो टीवी, जियोसिनेमा और जियो क्लाउड मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 kbps हो जाएगी. इसमें भी आपको जियोसिनेमा का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको अलग से लेना पड़ेगा.

यह दोनों प्लान्स उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट हैं, जो ज्यादा डेटा नहीं चाहते हैं, लेकिन कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी लेना पसंद करते हैं. इसके अलावा कंपनी के पास 1899 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 24GB डेटा ऑफर किया जाता है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version