इंडोनेशिया में लगा बैन जल्द हटने वाला है, जिसके बाद पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो जाएगी। एप्पल ने इस बात की जानकारी दी है। इंडोनेशिया में लगे बैन के हटने के बाद कंपनी की एक और बड़े मोबाइल मार्केट में फिर से एंट्री हो जाएगी। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हई इस सीरीज को इंडोनेशिया में प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि अब इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से एप्पल के दर्जनों लोकल सर्टिफिकेट्स को अप्रूवल मिल चुका है। अगले महीने से एप्पल की यह नई सीरीज इंडोनेशिया में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
जानिए क्यों अक्टूबर 2024 में लगा था बैन।
पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया की सरकार ने एप्पल के लेटेस्ट मॉडल की बिक्री पर रोक लगा दी थी। यह रोक रेगुलेशन गाइडलाइंस की वजह से लगी थी, जिसमें एप्पल को वहां बिकने वाले आईफोन में लगने वाले 40% पार्ट लोकल तैयार किया जाना था। एप्पल ने इस गाइडलाइंस को अब पूरा कर लिया है, जिसके बाद उसके प्रोडक्ट पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया।
कंपनी ने रेगुलेशन को पूरा करने के लिए इंडोनेशिया सरकार के साथ एक 280 मिलियन डॉलर की साझेदारी की है। एप्पल ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि इंडोनेशिया में iPhone 16 सीरीज की बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होगी।
20 प्रोडक्ट्स को मिला सर्टिफिकेट
पिछले दिनों इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के प्रवक्ता फेबरी हेन्डरी एंटनी आरिफ ने कहा था कि हमने 20 एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए लोकल कंटेंट रिक्वॉरमेंट सर्टिफिकेट्स जारी कर दिया है। एप्पल पिछले साल नवंबर से ही दक्षिण एशिया के सबसे बड़े इकोनॉमी में से एक इंडोनेशिया में अपने प्रोडक्ट पर लगे बैन को हटाने में लगा था। पहले कंपनी ने इंडोनेशिया सरकार के सामने नवंबर में 100 मिलियन डॉलर के निवेश का प्रस्ताव रखा था, रिजेक्ट कर दिया गया।
इसके बाद एप्पल 150 मिलियन डॉल के निवेश के लिए राजी हुआ। साथ ही, कंपनी के प्रोडक्ट एक्सेसरीज बनाने के लिए दो फैसिलिटीज इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा और बाताम में लगाने के लिए भी हामी भरी थी। इसे भी वहां की सरकार ने रिजेक्ट कर दिया था। अब इंडोनेशिया की सरकार ने एप्पल के 280 मिलियन डॉलर के निवेश वाले प्रस्ताव पर हामी भर दी है, जिसके बाद कंपनी के आईफोन समेत अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू होगी।
जल्द खुलेगा एशिया का पहला R&D सेंटर
एप्पल की तरफ से 280 मिलियन डॉलर के निवेश के वादे की वजह से कंपनी को 20 प्रोडक्ट्स का सर्टिफिकेट मिला है। इसके अलावा एप्पल ने इंडोनेशिया में सेमीकंडक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोलने का भी वादा किया है। यह एशिया में कंपनी का पहला R&D सेंटर होगा।
और पढ़ें –
- PAK vs NZ ODI series : न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम चोटिल(Tom Latham injured) पूरी वनडे सीरीज से बाहर, जानिए कौन होगा नया कप्तान
- BSNL’s new plan : BSNL का नया प्लान! 160 दिन तक रोज 2GB डेटा
- Double century in IPL 2025 : “अब आईपीएल 2025 में दोहरा शतक ठोकूंगा”, ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान