Home Tec/Auto iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! अपने iPhone में ऐसे करें Apple Intelligence...

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! अपने iPhone में ऐसे करें Apple Intelligence फीचर्स को अपडेट

0
This is how you can do Apple Intelligence in iPhone

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी आ गयी है अब iPhone में ऐसे कर सकते हैं Apple Intelligence फीचर्स को अपडेट जी हाँ Apple ने 10 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च करते हुए ही Apple Intelligence (AI) फीचर्स का जिक्र किया था और बताया था कि जल्द इनकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। अब बीटा टेस्टर्स के साथ ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स की टेस्टिंग शुरू की गई है और iOS 18.1 Beta अपडेट टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है। पब्लिक बीटा टेस्टर्स यह अपडेट डाउनलोड करने के बाद नए फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। आइये जानते हैं कैसे आप कर पाएंगे इस फीचर्स का इस्तेमाल।

ऐपल ने सभी एलिजिबल डिवाइसेज के लिए 16 सितंबर को स्टेबल iOS 18 अपडेट रोलआउट कर दिया था लेकिन ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स अभी इस अपडेट का हिस्सा नहीं बने हैं। यह भी जानना जरूरी है कि ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा केवल चुनिंदा डिवाइसेज में मिलेगा। इनकी लिस्ट में लेटेस्ट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

iPhone में ऐसे करें Apple Intelligence फीचर्स को अपडेट

अगर आपके पास ऊपर दी गई लिस्ट में शामिल में मॉडल्स में से कोई है तो आप बीटा टेस्टर बनकर अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, नया अपडेट अभी भारत में रोलआउट नहीं हुआ है इसलिए आपको अपना क्षेत्र अमेरिका सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको नीचे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं।

  •  सबसे पहले तो अपने iPhone या फिर iPad का बैकअप ले लें।
  •  इसके बाद आपको beta.apple.com पर ऐपल ID की मदद से लॉगिन करते हुए बीटा टेस्टर बनना होगा।
  •  अब iPhone मे सेटिंग्स ऐप ओपेन करें और General पर टैप करें।
  •  अब Software Update पर टैप करने के बाद आपको Beta Updates बटन पर टैप करना होगा।

अगर आपको बीटा अपडेट नहीं दिख रहा है तो आप सेटिंग्स ऐप बंद करके दोबारा ओपेन कर सकते हैं। बीटा अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आपको Apple Intelligence & Siri बटन पर टैप करना होगा और Join the Apple Intelligence Waitlist पर टैप करने के बाद कुछ वक्त में आपको नए फीचर्स मिलने लगेंगे।

Read Also: 

Exit mobile version