Friday, November 22, 2024
HomeNewsSamsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, Galaxy फोन पर आया One UI...

Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी, Galaxy फोन पर आया One UI 6.1 का बड़ा अपडेट

Samsung Galaxy AI Features Update : सैमसंग(Samsung) ग्राहक के लिए बड़ी खुशखबरी कई पुराने Galaxy डिवाइस के लिए नया अपडेट लेकर आने वाला है. आपको बता दें, सैमसंग(Samsung) ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वो इस महीने से कुछ पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए One UI 6.1 अपडेट जारी करेगा. इस अपडेट में खास Galaxy AI फीचर्स भी शामिल होंगे.

Galaxy AI Features on Old Devices: सैमसंग यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. सैमसंग कई पुराने Galaxy डिवाइस के लिए नया अपडेट लेकर आने वाला है. सैमसंग ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वो इस महीने से कुछ पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए One UI 6.1 अपडेट जारी करेगा. इस अपडेट में खास Galaxy AI फीचर्स भी शामिल होंगे. कंपनी पहले ही साल 2024 की पहली छमाही तक ज्यादातर गैलेक्सी डिवाइस पर गैलेक्सी एआई फीचर्स लाने का वादा कर चुकी है.

Samsung Galaxy AI Features Update
Samsung Galaxy AI Features Update

हालांकि, अभी तक कंपनी ने ये अपडेट मिलने का सही समय या अलग-अलग देशों में ये अपडेट कब आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, कंपनी ने यह बता दिया है कि किन-किन डिवाइस को ये अपडेट इस महीने के अंत तक मिल जाएगा. आइए आपको डिवाइस के नाम बताते हैं.

Galaxy S23 Series पर One UI 6.1 अपडेट

  • Galaxy S23 Series (S23, S23++, S23 Ultra, S23 FE)
  • Galaxy Z Flip 5
  • Galaxy Z Fold 5
  • Galaxy Tab S9 Series (Tab S9, Tab S9+, Tab S9 Ultra)

कौन से हैं Galaxy AI के खास फीचर्स

1. सर्कल टू सर्च (Circle to Search) फीचर

2. जेनरेटिव एआई (Generative AI) फीचर

3. लाइव ट्रांसलेशन और ट्रांसक्राइब (Live Translate and Transcribe) फीचर

4. नोट असिस्ट (Note Assist) फीचर

Galaxy AI फीचर्स का कब मिलेगा अपडेट

जैसा कि हमने पहले बताया कि अभी तक सैमसंग ने ये अपडेट मिलने का सही समय नहीं बताया है. इसलिए दुनियाभर में अपडेट मिलने में थोड़ा समय लग सकता है. बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S24 सीरीज के लिए गैलेक्सी एआई फीचर्स को पेश किया था. इनमें कई नए एआई फीचर्स शामिल हैं. इनमें किसी भी चीज के बारे में सर्च करने के लिए सर्कल टू सर्च फीचर, फोटो को एडिट करने के लिए जेनरेटिव एडिटिंग फीचर, कॉल और मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए लाइव ट्रांसलेसन फीचर, ब्राउजर और नोट्स ऐप में इस्तेमाल करने के लिए जेनरेटिव समरी फीचर, और कीबोर्ड पर लिखते समय सहायता के लिए राइट असिस्ट फीचर शामिल है.

Read Also: 50MP कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन खरीदें 8 हजार रुपये से भी कम में Amazon पर ग्राहक खरीदने के लिए टूटे

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments