Home Tec/Auto WhatsApp के लिए खुशखबरी! आ गया AI का नया फीचर्स

WhatsApp के लिए खुशखबरी! आ गया AI का नया फीचर्स

0
WhatsApp के लिए खुशखबरी! आ गया AI का नया फीचर्स

WhatsApp ने हाल ही में Meta AI फीचर को अपने इंस्टैंट मैसेजिंग फीचर में जोड़ा है। वाट्सऐप में जोड़े गए इन एआई फीचर के जरिए यूजर्स के कई काम आसान हो गए हैं। अब वाट्सऐप के लिए एक और नए फीचर पर काम किया जा रहा है। इस फीचर को WhatsApp Beta वर्जन में देखा गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वाट्सऐप के इस फीचर को जल्द ही स्टेबल वर्जन के लिए लाया जा सकता है। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को अब नया चैट बटन दिखेगा, जिसके जरिए यूजर्स Meta AI द्वारा बनाए गए फोटो को डायरेक्टली शेयर कर पाएंगे।

मिलेगा नया चैट बटन

इस नए चैट बटन के आने के बाद यूजर्स AI द्वारा बनाए गए तस्वीर के आधार पर चैटबॉट से कैप्शन देने के लिए कह सकते हैं। इसके बाद मेटा AI का यह फीचर फोटो का कैप्शन देकर उसमें बदलाव कर सकता है। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में इस फीचर को देखा जा सकता है। यूजर्स के पास अब फोटो के साथ दिए गए कैप्शन को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर AI जेनरेटेड इमेज का कैप्शन खुद से बदलने का विकल्प देगा।

Meta AI का यह फीचर यूजर्स का काम आसान

Meta AI का यह फीचर यूजर्स का काम आसान बना देगा। यूजर्स मेटा एआई के जरिए भेजे गए एक या कई फोटो को एक साथ डिलीट कर पाएंगे। यूजर्स के पास ऑप्शन होगा कि वो Meta AI सेटिंग्स में जाकर कभी भी एआई जेनरेटेड इमेज में बदलाव कर सकेंगे। इसके अलावा वाट्सऐप के लिए हाल ही में Imagine Me फीचर जारी किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपना खुद का AI इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को मेटा एआई को कमांड देना होगा।

66 लाख अकाउंट बैन

WhatsApp ने हाल ही में भारत में 66 लाख से ज्यादा यूजर्स का अकाउंट बैन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यह ऐक्शन कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी उल्लंघन की वजह से लिया गया है। हर महीने भारत में IT Rules 2021 के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को अपना कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी करना पड़ता है। वाट्सऐप के भारत में 55 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version