Good News! iPhone यूज़र्स: ऐपल फिलहाल सुपरफास्ट 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कर रही है, और इसे दिसंबर तक आईफोन में पेश कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल आईफोन में 5जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है. iPhone यूज़र्स के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, दिसंबर तक सभी मॉडल में मिलेगा 5G सपोर्ट!
Big Latest news! मोहम्मद शमी को मिल सकता है T20 World Cup में मौका, फिटनेस टेस्ट में हुए पास, check here full Update
5G Service
5G Service: अगर आप आईफोन यूज़र (iPhone) हैं, और 5जी इस्तेमाल करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट मिली है कि दिसंबर तक आईफोन मॉडल में 5जी सपोर्ट मिल जाएगा. ET की एक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इस हफ्ते ऐपल और एयरटेस के सीनियर एग्जिक्यूटिव के बीच एक जरूरी बातचीत होने वाली है, और उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत के दौरान आईफोन में 5जी सपोर्ट रोलआउट करने की टाइमलाइन सेट की जाएगी.
Read Also: Big News! Redmi A1 Plus भारत में 14 अक्टूबर को हो जायेगा लॉन्च, लॉन्च से पहले ही लीक हुई कीमत, इतनी कम कीमत जानकर खुश हो जाओगे
रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल दिसंबर तक अपने iOS अपडेट में 5जी को पेश कर देगा. ET द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी फिलहाल इस सुपरफास्ट नेटवर्क की टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कर रही है, और इसे दिसंबर तक आईफोन में रोलआउट कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल आईफोन में 5जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है.
बता दें कि भारत में आईफोन स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन दोनों 5जी वर्जन पर काम करेगा, इसलिए ये जियो और एयरटेल 5जी दोनों को सपोर्ट करेगा.
है.
Read Also: Big News! भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे जीत का हीरो रहा ये खिलाड़ी
Apple के इन मॉडल में चलेगा 5G
ऐपल iPhone 12 सीरीज़ के iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, ऐपल iPhone 13 सीरीज़ के iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, ऐपल आईफोन 14 series के iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max और iPhone SE 3rd जेनरेशन में 5जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा.
Read Also: IND vs SL: Rishabh Pant की जगह लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, कप्तान रोहित ने कह दी ये बड़ी बात
यही बात सैससंग और गूगल के फ्लैगशिप फोन के साथ भी है, जो कि 5जी सपोर्ट अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं. इसके अलावा रियलमी, शियोमी, ओप्पो और वीवो जैसे बाकी 5जी ब्रांड 5जी को आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट कर रहे हैं. मौजूदा समय में सैमसंग के लेटेस्ट S22 सीरीज़ और लेटेस्ट फोल्डेबल फोन एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क को सपोर्ट करता है.