Healthy Snack: आज हम आपके लिए बेक्ड मसाला काजू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में चटपटे बेक्ड काजू शाम की हल्की भूख को तुरंत शांत कर देते हैं। आपको बता दें डायबिटीज पेशेंट के लिए रामबाण औषधि है बेक्ड मसाला काजू, ये है बनाने का तरीका, तो आइये जानते है
How To Make Baked Masala Kaju: काजू एक ड्राय फ्रूट है जोकि प्रोटीन और फाइबर जैसे कई मिनरल्स से भरपूर होता है। काजू को लोग आमतौर पर सीधे तौर पर या स्वीट डिशेज बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने बेक्ड मसाला काजू का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए बेक्ड मसाला काजू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।
ये स्वाद में बहुत चटपटे आप कुरकुरे लगते हैं। इनको आप शाम की हल्की भूख के दौरान झटपट बनाकर खा सकते हैं। इससे आपकी गर्मागर्म चाय का मजा दोगुना हो जाता है, तो चलिए जानते हैं बेक्ड मसाला काजू (How To Make Baked Masala Kaju) बनाने की विधि-
इसे भी पढ़े-
-
Best Relationship Tips: ननद भाभी के बीच बना रहेगा बहनों जैसा प्यार, इन 4 टिप्स को अपनाकर बनाएं रिश्ते को मजबूत, Check here immediately
-
Best Relationship Tips: अगर आप पहली बार जा रहे हैं डेट पर? तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
-
Relationship Tips: पत्नी को पसंद नहीं आती है पति की ये बातें, कहीं आप भी तो नही करते इन आदतों का इस्तेमाल
-
Bumper Discount OMG! सिर्फ 11 रुपये में मिल रहा है लाख रुपये वाला Samsung Galaxy S22 Ultra, जानिए कैसे और कहाँ से
बेक्ड मसाला काजू बनाने की आवश्यक सामग्री-
- 500 ग्राम काजू
- 3 चम्मच पुदीना पाउडर
- 2 चम्मच चाट मसाला
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- मक्खन 2 चम्मच
बेक्ड मसाला काजू कैसे बनाएं? (How To Make Baked Masala Kaju)
- बेक्ड मसाला काजू बनाने के लिए आप सबसे पहले काजू अच्छी तरह से साफ कर लें।
- फिर आप एक बाउल में काजू और मक्खन डाल दें।
- इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर आप इसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर मिला लें।
- इसके बाद आप ओवन को कन्वैक्शन मोड़ पर प्रीहीट कर लें।
- फिर आप इसमें काजू को रखकर करीब 10 मिनट तक बेक कर लें।
- इसके बाद आप इनको किसी बर्तन में निकालकर बाकी की सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब आपके बेक्ड मसाला काजू बनकर तैयार हो चुके हैं।
- फिर आप इनको गर्मागर्म चाय के साथ स्नैक के तौर पर सर्व करें।
इसे भी पढ़े-
-
Good News! SSC Constable GD Final Result Declared: एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल परिणाम 2021 हुआ घोषित, यहां तुरंत चेक करें मेरिट लिस्ट
-
Good news! Baking Soda For Hair: बालों की खूबसूरती को बढ़ा देता है बेकिंग सोडा, ये है इस्तेमाल करने का तरीका
-
Good News! Redmi Top Smartphones पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट! दुबारा नहीं मिलेगा इतना डिस्काउंट