Home News Good News! इतने हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone 14, इसप्रकार...

Good News! इतने हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone 14, इसप्रकार पायें बड़ा फायदा

0
महालूट Offer! 60 हजार रुपये वाला iPhone, सिर्फ 26 हजार रुपये में, यहाँ चेक पूरी डिटेल्स

ऐपल केआईफोन को लेकर हर तरफ चर्चा रहती है. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि कंपनी के लेटेस्ट आईफोन 14 को 7,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकते हैं तो कैसा होगा आपका रिएक्शन? आइए जानें ऑफर की पूरी डिटेल.

ऐपल ने सितंबर में अपनी नई सीरीज़ iPhone 14 को लॉन्च किया था. कंपनी के इस लाइनअप में चार फोन- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. ऐपल आईफोन 14 को भारत में 79,900 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन खास बात ये है कि इसे ग्राहक 7,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. जियोमार्ट पर इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 77,900 रुपये हो जाती है.

इसके अलावा अगर पेमेंट करने के लिए ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा. इन सभी डिस्काउंट के बाद इस आईफोन की कीमत 72,900 रुपये हो जाती है. बता दें कि ये ऑफर सिर्फ जियोमार्ट पर ही लिस्टेड है. अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अभी भी ये फोन अपने ओरिजिनल कीमत पर ही लिस्ट किया गया है.

iPhone 14 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 460 पिक्सल डेंसिटी प्रति इंच है. ये स्मार्टफोन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

iPhone 14 स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट है जिसमें 6-कोर CPU ड्यूल परफॉरमेंस और 4 एफिशिएंसी कोर, 5-कोर GPU और एक 16-कोर न्यूरल इंजन है. ये आईफोन iOS 16 पर काम करता है. iPhone 14 24 fps, 25 fps, 30 fps या 60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

आईफोन 14 कैमरा सेटअप

कैमरे के तौर पर इस आईफोन 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.5 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक शामिल है. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर f/2.4 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ शामिल है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.

iPhone 14 डुअल-सिम और तीन स्टोरेज ऑप्शन – 128GB, 256GB और 512GB के साथ आता है. ये फोन 5जी टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है, और ग्राहक इसे स्टारलाइट, मिडनाइट, पर्पल, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Exit mobile version