टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे सस्ते में अनलिमिटेड 5G डाटा देने वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत महज 198 रुपये रखी गई है। कंपनी ने पिछले महीने अपने रीचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा दी थी और यूजर्स को किसी सस्ते प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं मिल रहा था। आइए नए प्लान और इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।
रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को जुलाई से पहले तक 239 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G का फायदा दिया जा रहा था। जुलाई में कीमत बढ़ने के बाद अनलिमिटेड 5G डाटा बेनिफिट्स के लिए यूजर्स को कम से कम 349 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने को कहा गया था। अब कंपनी 2GB या इससे ज्यादा 4G डेली डाटा वाले प्लान्स के साथ ही अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर कर रही है। ऐसे में नया प्लान बड़ी राहत लेकर आया है।
अनलिमिटेड 5G डाटा वाला सबसे सस्ता Jio प्लान
जियो यूजर्स को अब केवल 198 रुपये वाले रीचार्ज के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिल रहा है। यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने पर 4G यूजर्स को 2GB डेली डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भी इस प्लान से रीचार्ज करने पर दिए जा रहे हैं।
बाकी प्लान्स की तरह ही इससे रीचार्ज करने पर भी जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है, जिनकी लिस्ट में JioTV, JioCloud और JioCloud वगैरह शामिल हैं।
इन यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा
प्लान के साथ रीचार्ज करने पर केवल उन सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस दिया जा रहा है, जिनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं। यानी कि इनके लिए कोई डेली डाटा लिमिट नहीं लागू होती। हालांकि, इसके लिए यूजर के पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है क्योंकि 4G डिवाइसेज में 5G इंटरनेट ऐक्सेस नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि 4G यूजर्स के लिए प्लान की डेली डाटा लिमिट लागू होती है।
Read Also:
- Motorola के नए फोन की लांच डेट कन्फर्म, जानिए कीमत और फीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Poco का पहला Tablet 12 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ Leak हुए फीचर्स
- भारत में हुई Redmi के धाकड़ Phone की एंट्री, 7000 से कम कीमत में, तुरंत चेक करें डिटेल्स