Home News खुशखबरी! OnePlus Nord Buds 3 लांच, कीमत जानकर तुरंत खरीद लोगे; इतनी...

खुशखबरी! OnePlus Nord Buds 3 लांच, कीमत जानकर तुरंत खरीद लोगे; इतनी कम कीमत

0
OnePlus Nord Buds 3

OnePlus Nord Buds 3  : OnePlus ने भारतीय मार्केट में अपने नए वायरलेस इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च कर दिए गए हैं। इन इयरबड्स को बजट प्राइस पर लॉन्च किया गया है और ये OnePlus Nord Buds 2 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट का हिस्सा बने हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इन इयरबड्स के साथ 43 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है।

जानिए Nord Buds 3 की स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के नए इयरबड्स में 32dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है और इसमें दो अलग-अलग मोड्स मिलते हैं। यूजर्स दो मोड्स- ट्रांसपैरेंसी और नॉइस रिडक्शन में से चुनाव कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि नॉइस-कैंसलिंग सिग्नल्स जेनरेट करते हुए बड्स शोर और बैकग्राउंड नॉइस कम कर देते हैं। इन इयरबड्स में AI Clear Calls फीचर्स दिया गया है। आइये जानते हैं कुछ और खासियत। iPhone की वाट लगाने आ गया Realme का धाँसू फोन; तुरंत पाइये 8000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट, चेक डिटेल्स

इयरबड्स AI-बेस्ड एल्गोरिदम

एडवांस्ड डुअल माइक के साथ आने वाले इयरबड्स AI-बेस्ड एल्गोरिदम के जरिए कॉलिंग के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस इयरबड्स बेहतर कॉलिंग के लिए वॉइस को एंप्लिफाइ कर सकते हैं। इनमें 12.4mm एक्सट्रा-लार्ज डायाफ्राम BassWave 2.0 टेक सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। सिंगल चार्ज पर नॉइस कैंसिलेशन डिसेबल होने पर इनसे 12 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

केस के साथ यूजर्स को फुल चार्ज होने पर 43 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते इयरबड्स को केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद 11 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। ये IP55 स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं। Nokia का 108MP कैमरा वाला एक और शानदार स्मार्टफोन लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord Buds 3 की कीमत

नए Nord Buds 3 को भारतीय मार्केट में 2,299 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें Amazon, Flipkart, Croma और Vijay Sales जैसे चैनल्स से खरीदा जा सकता है। इन्हें हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक वाइट कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और ICICI बैंक कार्ड्स और वनप्लस क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर 200 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Read Also: 

Exit mobile version