Friday, November 22, 2024
HomeNewsGood News! REDMI A1+: 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला धाकड़...

Good News! REDMI A1+: 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला धाकड़ Smartphone, बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लांच

Redmi A1 Plus: Redmi ने भारत में 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं Redmi A1+ के बारे में..10 हजार रुपये से कम कीमत वाला धाकड़ Smartphone, बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लांच

Read Also: Latest news! कल ही लॉन्च होंगा Redmi Note 12, बेहतरीन फीचर्स और बहुत ही कम कीमत में, Check here full Details immediately

Smartphone Under 10K: मार्केट में 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले कई स्मार्टफोन्स आ चुके हैं. हाल ही में Samsung, Motorola OPPO और POCO के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. अब Redmi ने धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है. जबरदस्त डिजाइन के साथ इसमें धांसू फीचर्स मिल रहे हैं. इस मॉडल का नाम है Redmi A1+. अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं Redmi A1+ के बारे में…

REDMI A1+: क्या मिलता है बॉक्स में?

Redmi A1+ का बॉक्स व्हाइट कलर में आता है. जो काफी कॉम्पेक्ट है. बॉक्स के अंदर आपको फोन के साथ एक यूजर मैनुअल, चार्जिंग केबल और एडॉप्टर मिलता है. फोन तीन कलर लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और क्लासिक ब्लैक रंग में आता है. कंपनी ने दो वैरिएंट में फोन को मार्केट में उतारा है. पहला 2GB RAM और 32GB स्टोरेज और दूसरा 3GB RAM और 32GB स्टोरेज. दोनों की कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 8,499 रुपये है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है. कार्ड डालकर आप स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ा सकते हैं.

Read Also: Big News! रोहित शर्मा के हाथ-पांव चलने ‘बंद’, अचानक भारतीय कप्तान को ये क्या हुआ, Check here

REDMI A1+: कैसा है डिजाइन?

REDMI A1+ का डिजाइन काफी यूनिक और लाइट है. 6.5-इंच का डिस्प्ले होने के बाद भी पकड़ने में फोन काफी हल्का है. पीछे का कैमरा मॉड्यूल भी ज्यादा बड़ा है. जिससे फोन दिखने में काफी बड़ा नजर आता है. कॉल पर बात करते समय या फिर वीडयो स्ट्रीम करते वक्त भी आप फोन को काफी देर तक हाथ में पकड़े रख सकते हैं. पीछे की तरफ लेदर टेक्चर मिलता है, जिससे अच्छी ग्रिप मिलती है.

REDMI A1+: कैसा है परफॉर्मेंस?

Redmi A1 Plus स्मार्टफोन 6.52-इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है, स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz है और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. स्मार्टफोन MediaTek HelioA22 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है जो 3GB तक रैम और 32GB स्टोरेज स्पेस के साथ है. यह Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कुल मिलाकर कम बजट वाले इस फोन में आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी. वीडियो देखते समय या फिर ब्राउज करते समय आपको नहीं लगेगा कि आप 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला फोन चला रहे हैं.

Read Also: Big Latest news! Airtel, Jio, और Vi: 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में मिलती है फ्री कॉलिंग, Check here full Details

Redmi A1+: कैसा है कैमरा?

फोटोग्राफी के लिहाज से, Redmi A1+ स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. खास बात है कि दोनों रेयर लेंस में पोट्रेट मोड मिल रहा है. यानी फोटोग्राफी के लिहाज से फोन काफी डिसेंट है. फोटो क्लियर आएंगी और कलर्स भी निखरकर आएंगे.

REDMI A1+: कितनी दमदार है बैटरी

Redmi A1+ में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. करीब दो घंटे में फुल चार्ज होकर बैटरी दिन भर आराम से चलेगी. कम कीमत वाले फोन में 5000mAh की बैटरी देककर कंपनी ने शानदार काम किया है. कहा जा सकता है कि फोन में तगड़ी बैटरी मिल रही है.

Read Also: Big News! ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, फैन्स की बोलती हुई बंद, वीडियो हुआ वायरल

REDMI A1+: खरीदें या नहीं

कम बजट वाले सेगमेंट में Redmi के इस फोन ने धमाल मचा डाला है. कम कीमत में कंपनी फोन में जबरदस्त फीचर्स दे रही है. स्टोरेज आपको कम लग सकती है. लेकिन माक्रोएसडी स्लॉट की मदद से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा तगड़ी बैटरी और डीसेंट कैमरा मिल रहा है. कुल मिलाकर अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है और अच्छी बैटरी वाला फोन तलाश रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

Good News! iPhone 13 Pro Max पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं, केवल इतनी है कीमत
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments