Samsung 8GB RAM: जल्द ही भारत में Galaxy M04 लॉन्च करने वाला है. ये संभव है कि अगले सप्ताह कंपनी अपना ये हैंडसेट लॉन्च कर दे. इसकी कीमत 8,999 रुपये के करीब रह सकती है.
सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट एम-सीरीज फोन, Samsung Galaxy M04 लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होने की संभावना है. गैलेक्सी एम04 इनोवेटिव रैम प्लस फीचर को सपोर्ट करेगा, जिसकी मदद से यूजर्स फोन की रैम स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.
रैम प्लस के साथ, यूजर्स सैमसंग M04 पर 8 जीबी तक रैम प्राप्त कर सकते हैं, जो 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट में अद्वितीय है. डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी होने की खबर है.
इस साल की शुरुआत में सैमसंग ने Galaxy M13 और M33 को स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया था. पिछले कुछ वर्षों में, Galaxy M सीरीज मिलेनियल्स और जेन जेड उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रियता के साथ एक पसंदीदा सीरीज बन गई है. सैमसंग ने इस साल अपनी गैलेक्सी ‘M’ सीरीज से 1 अरब डॉलर के राजस्व का लक्ष्य रखा है.
कंपनी ने इस साल जुलाई में कहा था कि उसने साल 2019 में लॉन्च होने के बाद से भारत में 4.2 करोड़ से ज्यादा ‘M’ सीरीज के स्मार्टफोन बेचे हैं. सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस डिवीजन ने भारत में सितंबर और अक्टूबर के त्योहारी महीनों के दौरान 14,400 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया, जिससे यह दक्षिण कोरियाई दिग्गज के लिए सबसे अच्छी दिवाली बिक्री बन गई.
इसे भी पढ़े-
-
Good News! Redmi Note 12 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, यहाँ तुरंत चेक करें पूरी डिटेल्स
-
Malaika Arora Photos: Big News! डॉगी को सैर कराने निकलीं मलाइका अरोड़ा, बिना मेकअप देख लोगो ने किया ट्रोल
-
Hansika Motwani Sohael Khaturiya Wedding: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने खास अंदाज, जमकर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो