Friday, November 22, 2024
HomeGovernment schemesGood News! UP DA Hike: CM योगी का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा,...

Good News! UP DA Hike: CM योगी का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA-DR में बंपर बढ़ोतरी, बोनस के साथ खाते में आएंगे 34,220 रुपये, Check here full Details Immediately

7th Pay Commission Latest Update: सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DA – DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही बोनस की घोषणा भी की गई है. आपको बता दें सभी एम्प्लॉय के लिए Good News! है UP DA Hike: CM योगी का कर्मचारियों को बड़े तोहफे का एलान कर दिया है, DA-DR में बंपर बढ़ोतरी, बोनस के साथ खाते में आएंगे 34,220 रुपये, आइये जानते है डिटेल्स में

Read Also: Bumper job! बैंक में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30000 मिलेगी सैलरी, check here full details

7th Pay Commission DA- DR Hike: यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार ने दीवाली का शानदार तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DA – DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही बोनस की घोषणा भी की गई है जिसके तहत हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा. आपको बता दें कि यूपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले 34 प्रतिशत था, जो बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है. यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू की गई है.

सरकार ने किया बड़ा ऐलान

सरकार के ऐलान के बाद यूपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ कर केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है. दरअसल, हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. सीएम योगी ने दीपावली से पहले बोनस को भी मंजूरी दी है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हर कर्मचारी को 6908 बोनस देने का फैसला लिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को ट्वीट कर बधाई भी दी.

Read Also: Vivo Smartphone: Vivo ने लॉन्च किया 13 हजार से सस्ता Smartphone, डिजाइन देख आप खुशी से झूम उठेंगे

18 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर को लाभ

यूपी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के अलग-अलग विभागों के 18 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर को लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है. गौरतलब है कि यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू करने की घोषणा की गई है, इस हिसाब से इस महीने राज्य सरकार के कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. आपको बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान इस महीने देने पर सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा. वहीँ अगर 3 महीने के एरियर के साथ जोड़ें तो जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा.\

Read Also: Big News! SSC CHSL Notification 2023: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, Check here full Details

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2276 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 720 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये

Read Also: Big Latest News! T20 World Cup: भारत ने उड़ाये पाकिस्तान टीम के होश? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच से मिल गया सबूत

इस हिसाब से अधिकतम बेसिक सैलरी यानी 56,900 रुपये वाले राज्य कर्मचारियों के खाते में कुल सालाना 27,312 रुपये आएंगे. दूसरी तरफ सरकार ने हर कर्मचारियों के लिए 6908 रुपये के बोनस का ऐलान किया है. यानी कर्मचारियों के खाते में अतिरिक्त 27,312+6908= 34,220 रुपये आएंगे.

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments