Home News Good News! WhatsApp Blur: अपनी गर्लफ्रेंड को भेजनी है प्राइवेट फोटो तो...

Good News! WhatsApp Blur: अपनी गर्लफ्रेंड को भेजनी है प्राइवेट फोटो तो पहले ये करें! जानिए ये ट्रिक

0
Good News! WhatsApp ने लॉन्च किया धुआंधार फीचर्स! Video Call पर बात करने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, यहाँ तुरंत चेक करें

WhatsApp Blur: अक्सर व्हाट्सएप पर हम अपने दोस्तों को कुछ प्राइवेट फोटो शेयर करते हैं लेकिन उसमें कुछ चीजें उन्हें नहीं दिखाना चाहते हैं. ऐसे में व्हाट्सएप पर एक ब्लर टूल होता है. इसका इस्तेमाल करके आप उस पर्टिकुलर एरिया को ब्लर यानि धुंधला कर सकते हैं. हालांकि ये फीचर अभी सिर्फ व्हाट्सएप वेब ही उपलब्ध है.

इस नए ऑप्शन WhatsApp Blur का कैसे करें इस्तेमाल

व्हाट्सएप के इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप वेब खोलना होगा. सबसे पहले आपको web.whatsapp.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको WhatsApp Web में लॉगइन करना होगा. यहां आपको आपकी सभी चैट्स दिखाई देंगी. यहां से आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाना होगा जिसे आप कोई फोटो भेजना चाहते हैं.

फोटो करें अटैच करने के लिए उस व्यक्ति की चैट पर जाने के बाद आपको नीचे दिए गए अटैचमैंट आइकन पर टैप करना होगा. इसके बाद जो फोटो भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. जब फोटो आपको WhatsApp पर दिखाई देगी जो उसके ऊपर कई टूल मौजूद होते हैं जिससे आप फोटो को एडिट कर पाएंगे.

इसमें आपको ब्लर का विकल्प दिखाई देगा. क्लिक करते ही आपको फोटो के ऊपर ब्लर की छोटी विंडो दिखाई देगी. आप इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इस तरह आप आसानी से इमेज ब्लर करके भेज सकते हैं.

Exit mobile version