How To Undo Delete Message: WhatsApp पर गलती से हुए Delete हुए मैसेज को, चुटकियों में करें Undo, आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप आपको बता दें WhatsApp पर अगर आपने गलती से Delete For Everyone की जगह Delete For Me पर क्लिक कर दिया है. तो इस तरह आप डिलीट हुए मैसेज को वापिस ला सकते हैं.
WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. वॉट्सएप भी यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए कई धमाकेदार फीचर्स लेकर आता है. उनके पास कई ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स हैं, जो यूजर्स की जानकारी पर प्राइवेसी की परत लगा देते हैं. ऐप अब यूजर्स के लिए एक और सुविधा लेकर आया है, जो काफी शानदार है. अक्सर लोग मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन की जगह डिलीट फॉर मी पर क्लिक कर देते हैं. ऐसे में आपकी तरफ से तो मैसेज डिलीट हो जाएगा, लेकिन सामने वाले को शो करेगा. लेकिन नया फीचर इसको सही करने का मौका देगा.
WhatsApp accidental delete function
वॉट्सएप ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन लेकर आ रहा है. जिससे उन लोगों को सहायता मिलेगी, जिन्होंने गलती से किसी मैसेज को एवरीवन की जगह मी पर क्लिक कर दिया हो. लेकिन अनडू करने के लिए आपको पांच सेकंड का ही समय मिलेगा. डिलीट फॉर मी करने के 5 सेकंड के अंदर आपको अनडू करना होगा, नहीं तो मैसेज आपकी तरफ से डिलीट हो जाएगा.
सभी यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल
Android और iOS दोनों यूजर्स ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप फंक्शन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर वॉट्सएप को अपडेट करें. आइए जानते हैं इस फंक्शन को कैसे इस्तेमाल करें…
WhatsApp पर गलती से Delete हो गया है मैसेज तो ऐसे करें Undo
- किसी व्यक्ति या ग्रुप पर मैसेज भेजें.
- डिलीट फॉर एवरीवन करने के लिए डिलीट बटन पर जाएं. अगर आप डिलीट फॉर मी पर क्लिक करते हैं तो आपके पास अनडू का ऑप्शन आ जाएगा.
- मैसेज को वापिस लाने के लिए अनडू पर क्लिक करें.
- जो मैसेज डिलीट हुआ है वो फिर दिखने लगेगा.