Home News Google Pixel 7: 6 अक्टूबर को ही लॉन्च करेगा Google Pixel 7,...

Google Pixel 7: 6 अक्टूबर को ही लॉन्च करेगा Google Pixel 7, 7 Pro, साथ में गूगल Watch भी, चेक करें डिटेल्स

0
Google Pixel 7: 6 अक्टूबर को ही लॉन्च करेगा Google Pixel 7, 7 Pro, साथ में गूगल Watch भी, चेक करें डिटेल्स

Google Pixel 7: गूगल ने कंफर्म कर दिया है कि 6 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो और गूगल पिक्सल वॉच को पेश किया जाएगा. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द नेस्ट स्मार्ट होम प्रोडक्ट का भी ऐलान करेगी.

इसे भी पढ़े – 2000 रुपये से भी कम में बिक रहें है ये Top-5 4G Phones, बेहतरीन फीचर्स के साथ

Google Pixel 7: गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. कंपनी का इवेंट 6 अक्टूबर को रखा जाएगा, जो कि भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे शुरू होगा. गूगल ने कंफर्म कर दिया है कि इवेंट में गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो और गूगल पिक्सल वॉच को पेश किया जाएगा. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द नेस्ट स्मार्ट होम प्रोडक्ट का भी ऐलान करेगी.

गूगल पिक्सल 7

कंपनी ने कंफर्म किया है कि गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो में कंपनी का नेक्स्ट जेनरेशन Tensor SoCs दिया जाएगा, और ये फोन एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. गूगल का कहना है कि नया चिपसेट यूज़र्स को फोटोज़ के लिए पर्सनलाइज़ फीचर, वीडियो, सिक्योरिटी और स्पीच रिकॉग्निशन मिलेगा.

इसे भी पढ़े – Vivo New Smartphone: Vivo ने लॉन्च किया धमाकेदार New Smartphone, 13 हजार से भी सस्ता, फीचर्स जानकर टूट पड़ोगे

कुछ दिन पहले पिक्सल 7 प्रो को एक अनबॉक्सिंग वीडियो में देखा गया है, जिससे ये सामने आ गया है कि फोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकताहै. इसके अलावा एक बार और भी ये फोन ऑनलाइन वीडियो में स्पॉट किया जा चुका है.

Google Pixel 7: 6 अक्टूबर को ही लॉन्च करेगा Google Pixel 7, 7 Pro, साथ में गूगल Watch भी, चेक करें डिटेल्स
Google Pixel 7: 6 अक्टूबर को ही लॉन्च करेगा Google Pixel 7, 7 Pro, साथ में गूगल Watch भी, चेक करें डिटेल्स

इसके साथ ही इवेंट में गूगल पिक्सल वॉच को भी पेश किया जाएगा, जिसे कि इस साल मई में टीज़ किया जा चुका है. इस वॉच में कंपनी के सॉफ्टवेयर के साथ फिटबिट हेल्थ और फिटनेस एक्सर्टीज़ के साथ मर्च करेगी. आने वाली स्मार्टवॉच सभी पिक्सल फोन और एंड्रॉयड फोन पर काम करेगी, और इसमें कंपनी के नए WearOS का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

इसे भी पढ़े – 31 अगस्त को ही लॉन्च हो गया Samsung का ये स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम बजट में

Exit mobile version