Friday, November 22, 2024
HomeTec/AutoGoogle Pixel 8a: बड़ी खबर! Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें...

Google Pixel 8a: बड़ी खबर! Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Google Pixel 8a: गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार भारत समेत पूरी दुनिया के यूज़र्स कर रहे हैं. इस स्मार्टफोन का नाम गूगल पिक्सल 8ए (Google Pixel 8a) होगा. इस फोन के बारे में पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चाएं हो रही है, लेकिन अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में मिलने वाले कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का पता चला है. आइए हम आपको गूगल के इस पिक्सल फोन के बारे में बताते हैं.

Google Pixel 8a के लीक स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड ऑथिरिटी ने गूगल के इनसाइड सोर्स की मदद से गूगल के आने वाले नए फोन पिक्सल 8ए के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का प्रिव्यू किया है. उनके इस रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 8ए में मिलने वाले फीचर्स और स्पेक्स गूगल की इस फोन सीरीज में कुछ बड़े बदलाव ला सकते हैं.

डिस्प्ले क्वालिटी में बड़े बदलाव की उम्मीद

गूगल पिक्सल की ए सीरीज यानी Pixel 6a और 7a में यूज़र्स को हाई रिफ्रेश रेट की कमी महसूस होती थी. यहां तक कि Google Pixel 7a में भी कंपनी ने सिर्फ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन ही दी, जबकि आजकल बजट रेंज वाले स्मार्टफोन्स भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आते हैं.

गूगल ने इस समस्या को दूर करते हुए अपने नए स्मार्टफोन Pixel 8a में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देने का फैसला किया है. इस फोन की स्क्रीन OLED और 2,400 x 1,080 रेजॉल्यूशन के साथ आएगी. इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन में DisplayPort आउटपुट सपोर्ट भी दिया जाएगा.

कैमरा क्वालिटी भी होगी बेहतर

इस रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का कैमरा सेटअप भी शानदार होने वाला है. कंपनी इस फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरों का सेटअप दे सकती है. इस सेटअप का पहला कैमरा 64MP वाले Sony IMX787 सेंसर के साथ आ सकता है, जबकि दूसरा कैमरा 13MP के Sony IMX712 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है.

इस फोन में गूगल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का Sony IMX712 सेंसर देने वाला है, जिससे यूज़र्स की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग भी कमाल की होगी. गूगल अपने इस पिक्सल फोन में प्रोसेसर के लिए अपने Google Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali-G715 GPU का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े-
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments