Home Tec/Auto अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Google Pixel 9a, दमदार फीचर्स के...

अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Google Pixel 9a, दमदार फीचर्स के साथ इतनी हो सकती है अनुमानित कीमत

0
Google Pixel 9a

Google Pixel 9a की लॉन्चिंग नजदीक आ गई है. अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 19 मार्च को इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग हो सकती है. भारत में इसे 20 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि उसी दिन से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे और 26 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो सकती है।

Google Pixel 9a के अनुमानित फीचर्स

अब तक सामने आईं लीक्स में Google Pixel 9a के कई फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. इस फोन में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें गूगल टेंसर G4 चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही इसमें प्राइवेसी के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.

Google Pixel 9a कैमरा और बैटरी

बाकी पिक्सल डिवाइस की तरह आगामी पेशकश में भी गूगल दमदार कैमरा सेटअप दे सकती है. कयास हैं कि इसके रियर में 48MP का मेन और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का फ्रंट लेंस दिया जा सकता है. यह फोन 5,100 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 23W चार्जिंग स्पीड के साथ आएगी.

Google Pixel 9a क्या रह सकती है कीमत?

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में Google Pixel 9a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 43,000 रुपये रह सकती है, वहीं इसके 256GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 52,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. गूगल इस फोन के साथ 6 महीने का फिटबिट प्रीमियम, 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम और 3 महीने के लिए 100GB गूगल वन स्टोरेज फ्री दे सकती है.

और पढ़ें –

Exit mobile version