Home Tec/Auto Google Tricks : Google की ये 4 Sercret Tricks जानकर रह जाओगे...

Google Tricks : Google की ये 4 Sercret Tricks जानकर रह जाओगे दंग

0
Google Tricks : Google की ये 5 Sercret Tricks जानकर रह जाओगे दंग

Google Secrets And 4 Tricks: गूगल सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है. भारत सहित पूरी दुनिया में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. सर्च इंजन उस विशाल महासागर की तरह है जिसमें कई अजूबे हैं, जिनमें से कई के बारे में हम जानते हैं और कई ऐसे हैं जो हमारी समझ और कल्पना से परे हैं. आज हम आपको गूगल की 4 ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी मजेदार और इनोवेटिव हैं.

इसे भी पढ़े – iPhone 13: Big Discount! iPhone 13, iPhone 11 और iPhone SE हुए बहुत सस्ते, सिर्फ इतने में खरीदें

1. बहुत से लोग इसके बारे में जानते होंगे लेकिन कईयों को इसके बारे में नहीं पता होगा. इंटरनेट न होने पर कैसे टाइमपास किया जाए? इसको लेकर गूगल ने जबरदस्त तरीका ढूंढा है. इंटरनेट न होने पर ऑफलाइन डायनासोर गेम आता है. जब भी इंटरनेट नहीं होता है तो यह अपने आप पेज पर आ जाता है. क्लिक करके यूजर इसे खेल सकते हैं.

Google Tricks : Google की ये 5 Sercret Tricks जानकर रह जाओगे दंग
Google Tricks : Google की ये 5 Sercret Tricks जानकर रह जाओगे दंग

2. सर्च बार में “Askew” टाइप करें, एंटर दबाएं और आपका पेज एक तरफ टिल्ट हो जाएगा. लेकिन चिंता न करें, स्क्रीन में कोई परेशानी नहीं आई है. बस टेक्स्ट नीचे की तरफ झुके नजर आ रहे हैं. नए पेज पर जाते ही यह ठीक हो जाएगा.

इसे भी पढ़े – WhatsApp: Big News! WhatsApp पर इस महिला के साथ 21 लाख रुपये की ठगी, हो जायें सावधान न करें ये गलती

Askew

3. “गूगल ऑर्बिट” टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें. सबसे पहला परिणाम जो आपको मिलेगा वह है “गूगल स्फीयर – मिस्टर डूब”. उस पर क्लिक करते ही होमपेज घूमना शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़े – WhatsApp: Big News! WhatsApp पर इस महिला के साथ 21 लाख रुपये की ठगी, हो जायें सावधान न करें ये गलती

4. अगर आपके पास सिक्का नहीं है और खेलने के लिए टॉस की जरूरत है, तो गूगल आपकी मदद करेगा. “फ्लिप ए कॉइन” टाइप करें और एंटर दबाएं. हेड्स या टेल्स… आप जो चाहते हैं उस पर क्लिक करें, यह टॉस की तरह आपका काम आसान कर देगा.

इसे भी पढ़े – Shubman Gill: सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूटा, गिल ने शतक लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड

 

Exit mobile version