Google Pixel 8a launch Date and Spacification: जल्द ही Google 14 मई को अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फरेंस, I/O 2024 में नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप Pixel 8A को लॉन्च कर सकता है। हाल ही में स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं जिसमें फोन के फीचर्स से लेकर कलर वेरिएंट के डिटेल्स लीक हुए हैं। Android हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 8A चार कलर ऑप्शन ब्लैक, Porcelain, ब्लू और वाइब्रेंट ग्रीन वैरिएंट में आने की उम्मीद है।
Pixel 8A का डिजाइन लगभग Pixel 8 के समान है और Pixel 8A नए ग्रीन कलर में सबसे अलग दिख रहा है जो नोकिया लूमिया 930 के वेरिएंट जैसा दिखता है। कहा जा रहा है कि ये डिवाइस OnePlus 12R को टक्कर देने आ रहा है।
Pixel 8A एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन
इससे पहले लीक्स में यह बात सामने आ चुकी है कि Pixel 8A एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा, जिसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा। इस बार, इसे 120Hz OLED पैनल के साथ पेश किया जाएगा, जो Pixel 7A के 90Hz पैनल से बेहतर होगा। हालांकि, फोन पिक्सेल 8 प्रो या पिक्सेल 8 जितना पावरफुल नहीं होगा। डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावना है जिसमें 64 एमपी का प्राइमरी सेंसर और एक 13 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा।
Google Pixel 8a renders via AndroidHeadlines.
Launch: May I/O 2024Expected Specifications
📱 6.1″ FHD+ OLED display
90Hz refresh rate
🔳 Tensor G3 chipset
🍭 Android 14
📸 64MP main + 13MP Ultrawide rear
🤳 13MP front camera
🔋 4500mAh battery #Google #Pixel #Pixel8a pic.twitter.com/fmP41qMToK— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 13, 2024
Google का ये फोन Tensor G3 प्रोसेसर से होगा लैस?
Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन के अन्य वेरिएंट की तरह, Pixel 8A भी Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आएगा और डिवाइस के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है। साथ ही 256 जीबी वैरिएंट के साथ Google का ये पहला A-सीरीज स्मार्टफोन भी हो सकता है।
Google सीरीज का ये होगा आखिरी स्मार्टफोन
हालांकि Android अथॉरिटी की एक पिछली रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Pixel 8A अपनी सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन हो सकता है, क्योंकि Pixel 9 लाइनअप में सिर्फ Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 XL शामिल होने की बात कही गई है, सभी का साइज भी अलग होगा। भारत में Pixel 8A की कीमत लगभग 50,000 रुपये होने की संभावना है। वहीं OnePlus 12R भी इसी प्राइस में आता है जो काफी जबरदस्त फीचर ऑफर करता है।
इसे भी पढ़ें –
- Post Office Superhit Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम में मिल रहा है बंपर रिटर्न, यहाँ देखें डिटेल्स
- IPL 2024 Points Table: ये 2 टीमें हो सकती हैं प्लेऑफ से बाहर, यहाँ देखें Points Table
- CSK vs MI highlight: मुंबई इंडियंस पर भारी पड़े MS DHONI के 6,6,6 गगन चूमती छक्के, देखें वीडियो