Home Entertainment Gufi Paintal Died: महाभारत के ‘शकुनि मामा’ का 78 साल की उम्र...

Gufi Paintal Died: महाभारत के ‘शकुनि मामा’ का 78 साल की उम्र में हुआ निधन

0
Gufi Paintal Died महाभारत के 'शकुनि मामा' का 78 साल की उम्र में हुआ निधन

Gufi Paintal Died: महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर गुफी पेंटल का निधन हो गया है. गुफी पेंटल का निधन 78 वर्ष की उम्र में हुआ है. इस बात की जानकारी उनके भतीजे हितेन पेंटल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है.गुफी पेंटल का असली सरबजीत सिंह पेंटल था. उनका जन्म 4 अक्तूबर, 1944 को पंजाब के तरणतारण में हुआ. वह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पेंटल के बड़े भाई हैं. वह पेशे से इंजीनियर थे. वह 1969 में मुंबई आए थे और उन्होंने शरुआती दिनों में मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया.

यही नहीं, उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. लेकिन बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. महाभारत में उन्होंने दुर्योधन के मामा शकुनि का किरदार निभाया था. वह फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके थे. महाभारत के अलावा गुफी पेंटल कानून, ओम नम: शिवाय, सीआईडी, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, कर्मफल दाता शनि और राधाकृष्ण जैसे सीरियल में नजर आ चुके थे.

Exit mobile version